बदमाश हैं या एटीएम कार्ड की दुकान, पाली में 2 ठग के पास से मिले 137 कार्ड

पुलिस गिरफ्तार में उत्तर प्रदेश के दो बदमाशों ने बताया कि वे अब तक सोजत, पाली, अजमेर, नागौर, जोधपुर और झुंझुनूं में दर्जनभर वारदात कर चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास कई बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। 

 

Yatish Srivastava | Published : Aug 21, 2023 6:35 AM IST / Updated: Aug 21 2023, 05:40 PM IST

पाली। ए़टीएम कार्ड बदलकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले दो शातिरों को जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठगों के पास से जब पुलिस ने एटीएम कार्ड बरामद किए तो वह भी दंग रह गई। पुलिस का कहना था कि ऐसा लगा कि दोनों ने एटीएम कार्ड बेचने के लिए दुकान खोल रखी है। शातिरों के पास से कुल 137 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। 

एक लाख 12 हजार उड़ा दिए
पाली एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला के मुताबिक 14 अगस्त को मस्तान बाबा आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर शातिर ने भगवत सिंह नाम के एक व्यक्ति का मदद करने के बहाने एटीएमकार्ड बदल दिया था और बाद में उससे 1 लाख 12 हजार निकाल लिए थे। पुलिस ने शातिर ठगों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की थी।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. राजस्थान में कॉलगर्ल के बहाने हो रही थी युवाओं से ठगी, पुलिस कार्रवाई में आरोपियों ने जो बताया वो सुनकर हैरान

शिकायत में भगवत सिंह ने बताया कि वह 14 अगस्त की शाम को मस्तान बाबा सर्कल पर लगे आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर गए थे। तभी उसके पीछे खड़े एक व्यक्ति ने पैसे निकालने में मदद करने के नाम पर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। शातिर ने कहा कि ये कार्ड ब्लॉक हो गया है।

ये भी पढ़ें. 150 रुपए के चक्कर में लगा 30 लाख का चूना, वॉट्सएप पर हो रही नए तरीके की ठगी से रहें सावधान

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देख दोनों को पकड़ा
अगले दिन उनके खाते से 1 लाख 12 हजार 235 रुपये निकलने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी। जांच के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अज्ञात आरोपियों के हुलिए और उनकी अपाचे बाइक की भी पहचान की। इसके बाद आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया।

दोनों शातिर यूपी के रहने वाले
आरोपी जमशेद पुत्र शोकत और मुस्तकीम दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों ने बताया कि सोजत, पाली, अजमेर, नागौर, जोधपुर और झुंझुनूं जिले में वह अब तक दर्जनभर वारदात कर चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास कई बैंकों के 137 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Sharda Sinha: अधूरी रह गई शारदा सिन्हा की यह इच्छा, जीते जी करना चाहती थीं ये काम
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत