जोधपुर में बस-कार में जबरदस्त भिडंत, परिवार के 3 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत

Published : Aug 21, 2023, 11:48 AM ISTUpdated : Aug 21, 2023, 05:41 PM IST
jodhpur accident

सार

राजस्थान में जोधपुर जिले में तेज रफ्तार बस और कार में आमने सामने की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगो की जान चली गई जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी है।  pa

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में आज सवेरे भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आ रही लग्जरी बस से एक कार टकरा गई। कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। उनमें से तीन की मौत ह गई जबकि दो अन्य की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। परिवार राजस्थान के नागौर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा थाना इलाके में हादसा हुआ है।

नागौर जिले का था पूरा परिवार
नागौर निवासी परिवार जोधपुर की ओर जा रहा था। खेड़ापा थाना इलाके से होकर गुजरने के दौरान नागौर रोड पर आने वाले चटलिया गांव के पास हाईवे पर सामने से आ रही बस और कार मे टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कार अपने आगे चल रहे वाहन को ओरवटेक कर आगे निकल रही थी तभी सामने से बस आ गई। दोनों गाड़ियों बेकाबू होकर टकरा गईं।

पढ़ें. राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: 4 दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत, कार में चिपक चुकी थीं लाशें

कार में नागौर जिले के बुगालिया की ढाणी इलाके में रहने वाले रामनिवास जाट, उनकी पत्नी चंदूड़ी देवी, रामनिवास का बेटा, बेटी मोनिका और ड्राइवर सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि रामनिवास, पत्नी चंदूडी देवी और बेटे रामनिवास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

पढ़ेंं. वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा: ढह गई 3 मंजिला इमारत, 5 लोगों की मौत

नेशनल हाई 62 पर हुआ हादसा
हादसे में बेटी मोनिका बेहोश हो गई। मोनिका ओर कार चला रहे चालक कमल किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत बेहद ही गंभीर है। लग्जरी बस में सवार यात्री सुरक्षित हैं। हादसा नेशनल हाइवे नंबर 62 पर हुआ है। हादसे के बाद दो घंटे जाम के हालात रहे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद