चिता पर लेटी महिला जिंदा होकर बैठ गई, डरावना था श्मशान का वो दृश्य

Published : Jan 23, 2025, 06:27 PM IST
Pali shocking news

सार

राजस्थान के पाली में 25 साल की गुड्डी दो बार मृत घोषित हुई। पहले घर पर बेहोश होने पर, फिर अस्पताल में। अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान साँसें चलने पर दोबारा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे फिर मृत घोषित कर दिया गया।

पाली (राजस्थान).. पाली जिले के जाडन गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक महिला को एक ही दिन में दो बार मृत घोषित किया गया। यह मामला झुंझुनूं में हुई ऐसी ही घटना की याद दिलाता है। घटना के अनुसार, गुड्डी (25) नामक महिला सुबह चाय बनाते समय अचानक बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे तुरंत जाडन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी कि अचानक महिला की सांसें चलने लगीं। परिजन उसे दोबारा पाली के बांगड़ अस्पताल ले गए, जहां उसे फिर से मृत घोषित कर दिया गया।

चिता पर आग लगाते ही जिंदा हो गई महिला

मृतका के रिश्तेदार दलाराम ने बताया कि गुड्डी की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उसके तीन छोटे बच्चे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पाली के बांगड़ अस्पताल के डॉक्टर रोयमोन जोसफ ने बताया कि जब मरीज को यहां लाया गया तब वह मृत थी। लेकिन परिवार के सदस्य ने पुलिस को बताया कि अचानक उसकी सांस चलने लगी थी । अंतिम संस्कार की तैयारी के बीच में यह खबर आग की तरह फैल गई । परिवार के लोग गुड्डी को लेकर फिर से अस्पताल पहुंचे ।‌लेकिन डॉक्टर ने उसे फिर से मृत घोषित कर दिया ।

मौत के बाद जिंदा होने पर डॉक्टरों ने बताई ये वजह

25 साल की गुड्डी देवी के तीन बच्चे हैं ।‌3 महीने पहले ही गुड्डी ने एक बेटी को जन्म दिया है । इससे पहले 5 साल की बेटी और 4 साल का बेटा और है गुड्डी के पति केवल चंद से उसकी शादी 7 साल पहले हुई थी। डॉक्टर का मानना है कि यह कार्डियक अरेस्ट का केस है कई बार इस तरह के केस में फिर से सांस चलने लगती है, हालांकि यह रेयरेस्ट टू रेयर केस में होता है।

झुंझुनूं में भी मर चुका युवक हो गया था जिंदा

झुंझुनूं में भी हुआ था ऐसा ही मामला कुछ महीने पहले झुंझुनूं में भी एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह जीवित था। इन घटनाओं ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें-मां अपने लवर के साथ बेटी से बनवाती संबंध, बिस्तर का सच होश उड़ा देगा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur News: होटल के कमरे में मास्टर की से घुसा स्टाफ, डरकर भागी 6 साल की मासूम
Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत