जयपुर. जयपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पैंथर चौमू इलाके में अस्पताल में घुस गया। वह इस वार्ड से उस वार्ड में कूदता हुआ दिखा। हालांकि वह जिस भी कमरे में गया उनमें मरीज नहीं भर्ती थे, लेकिन दूसरे रूम में मरीज एडमिट थे। बाद में जब पैशेंट और उनके परिजनों ने पैंथर का यह वीडियो देखा तो उनका कलेजा कांप गया। पूरा हॉस्पिटल स्टॉफ दहशत में रहा।
मरीज की तरह अस्पताल में घुसा पैंथर
दरअसल, यह पूरा मामला जयपुर के चौमू में एक निजी अस्पताल का है। जहां शुक्रवार देर रात पैंथर देखा गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर पैंथर को अस्पताल के वार्ड में घुसता हुई देखा जा सकता है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कुछ कुत्ते उसके पीछे दौड़े तो वह बचने के लिए अस्पताल में घुस गया और वहां से अब वह लापता है।
दहशत में लोगों ने अपने घरों से निकलना किया बंद
अस्पताल में घुसने के बाद पैंथर अचानक से गायब हो गया। कल रात से ही उसकी लगातार तलाश की जा रही है। वन विभाग और पुलिस वाले पूरे शहर और अस्पताल के आसपास उसे खोज रहे हैं। लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चला हा। आबादी इलाका होने के कारण पूरे इलाके में दहशत है और लोगों ने अपने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है। इतना ही नहीं सवेरे बच्चों तक को स्कूल नहीं भेजा गया है। वहीं पुलिस और वन विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
जयपुर के रिहायशी इलाकों में पैंथर क्यों आता
वहीं इस मामले पर पुलिस स्टेशन के SHO प्रदीप शर्मा पुलिस ने बताया कि हमारी टीम वन विभाग के साथ उसे खोजने में लगी हुई है। गनीमत यह रही कि जिस वक्त पैंथर अस्पताल में गया उस दौरान पूरा वार्ड खाली था, नहीं पता नहीं क्या होता। पुलिस अफसर ने कहा कि पैंथर अस्पताल से निकलकर झाड़ियों में छिपा और अब गायब हो गया है। बता दें कि आए दिन जयपुर के रिहायशी इलाकों में पैंथर देखा जाता है। क्योंकि आसपास जंगल की सीमाएं लगी हुई हं।
यह भी पढ़ें-BSF के गले की फांस बनी पाकिस्तान की 300 बकरियां, इन्हें खा भी नहीं सकते जवान
वीडियो में देखिए पैंथर की अस्पताल में एंट्री