ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले 15 इंस्पेक्टर पकड़े, राजस्थान में क्यों धड़ाधड़ गिरफ्तार हो रहे हैं थानेदार

राजस्थान में साल 2014 और साल 2021 में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षाएं हुई थी । अभी यह दोनों भर्ती परीक्षाएं नकल कारणों के चलते स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी के रडार पर है और इन दोनों परीक्षाओं के बाद लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है।

जयपुर. राजस्थान पुलिस की स्पेशल टीम यानी स्पेशल ऑपरेशन विंग ने राजधानी जयपुर में चल रहे पुलिस के ट्रेनिंग सेंटर पर छापा मारा है।  राजस्थान पुलिस अकादमी में मारे गए इस छापे में 15 सब इंस्पेक्टर हिरासत में लिए गए हैं । उनमें दो महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल है । यह तमाम सब इंस्पेक्टर ट्रेनिंग ले रहे थे और जल्द ही ड्यूटी ज्वाइन करने वाले थे । लेकिन अब इन्हें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सवालों के जवाब देने होंगे । इससे पहले भी 40 सब इंस्पेक्टर हिरासत में और गिरफ्तार किए गए हैं।‌ जिनमें कई महिला सब इंस्पेक्टर शामिल रही है।  यह पूरा बैच साल 2021 में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पास करके ट्रेनिंग के लिए आया हुआ है।  यह परीक्षा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में आयोजित की गई थी।

एडीजी ने सभी सब इंस्पेक्टर को भेजा जेल

Latest Videos

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एडीजी वीके सिंह ने कहा कि हमने पेपर लीक और अन्य शिकायतों के बाद पिछले दिनों 40 सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू की थी।  उनमें से अधिकतर गिरफ्तार कर लिए गए हैं और 15 दिन की डिमांड पूरी कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।  कई अभी फरार चल रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद उनसे जो पूछताछ की गई उस पूछताछ के दस्तावेज बनाकर अब अन्य 15 सब इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया गया है।  इनमें से कई को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है।‌

राजस्थान में साल 2014 और साल 2021 में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षाएं हुई

एडीजी विजय कुमार सिंह ने कहा कि दो महिलाएं भी थानेदार बनने की होड़ में शामिल है।  इन सब ने नकल करके, पेपर खरीद के और अन्य अनुचित साधनों से परीक्षाएं पास की थी और अब इन्हें लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है।  उल्लेखनीय है राजस्थान में साल 2014 और साल 2021 में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षाएं हुई थी । अभी यह दोनों भर्ती परीक्षाएं नकल कारणों के चलते स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी के रडार पर है और इन दोनों परीक्षाओं के बाद लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग