न्यायपालिका पर टिप्पणी मामले में सीएम गहलोत को राहत, कोर्ट ने खारिज की याचिका

Published : Sep 21, 2023, 04:16 PM IST
gehlot 00

सार

राजस्थान हाईकोर्ट ने न्यायपालिका पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से की गई टिप्पणी के मामले में फिलहाल उन्हें राहत दे दी है। कोर्ट अवमानना याचिका को निरस्त कर दिया है।

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के बीच लगातार बयानबाजी का दौर चल रहा है। बीते दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न्यायपालिका पर टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद कई वकीलों ने उन पर हाईकोर्ट में अवमानना याचिका लगा दी थी। अब इस मामले में सीएम अशोक गहलोत को कोर्ट से राहत मिली है। हाईकोर्ट ने सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ दायर आपराधिक अवमानना याचिका खारिज कर दी है।

कोर्ट ने कहा एक ही मुद्दे पर बार-बार शिकायत क्यों आ रही
मामले में अदालत का कहना है कि एक ही मुद्दे पर बार-बार शिकायत क्यों आ रही है। जबकि सीएम अशोक गहलोत को एक याचिका में नोटिस जारी कर तलब किया जा चुका है। इससे पहले कोर्ट ने अन्य याचिका को पूर्व में निस्तारित कर दिया था। हालांकि जिस मामले को लेकर सीएम को नोटिस मिला था यदि उसमें सीएम 3 अक्टूबर तक जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ याचिकाकर्ता अलग से याचिका लगा सकता है।

पढ़ें अब सवा करोड़ स्मार्ट फोन बांटने के मामले में बुरे फंसे सीएम गहलोत, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

गहलोत ने ये कहा था न्यायपालिका के लिए
राजस्थान की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि न्यायपालिका में इतना ज्यादा भ्रष्टाचार है कि कोर्ट के फैसले तक वकील ही लिखते हैं और वह जो लिखकर लाते हैं वही फैसला बन जाता है। सीएम ने यहां तक कहा था कि चाहे न्यायपालिका उच्च हो या फिर निचली हर जगह हालात गंभीर है।

लॉ एक्सपर्ट की माने तो कोई भी यदि न्यायपालिका पर टिप्पणी करता है तो वह पूरी तरह से गलत है। सीएम अशोक गहलोत इतने बड़े पद पर होने के बावजूद न्यायपालिका पर ऐसी टिप्पणी करते हैं तो हाईकोर्ट को उनके खिलाफ ठोस कदम उठाना चाहिए जो कि इतिहास में मिसाल की तरह याद रखा जाए।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची