राजस्थान में दो दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, मांगें न मानी तो होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल

Published : Sep 11, 2023, 07:43 PM IST
PETROL PUMP

सार

राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दो दिन पेट्रोल पंप की हड़ताल रहेगी। पेट्रोलपंप कर्मियों ने सीएम के सामने अपनी मांगें रखीं। मांगें नहीं माने जाने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी। 

जयपुर। राजस्थान में रहने वालों के लिए बड़ी खबर है। 13 सितंबर यानी बुधवार से दो दिन के लिए राजस्थान में पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। 13 और 14 सितंबर को 2 दिन पेट्रोल पंप लगभग 9 से 10 घंटे बंद रहेंगे। इन 2 दिन में अगर सरकार ने पेट्रोल पंप संचालकों के मांगे नहीं मानी तो 15 सितंबर से पेट्रोल पंप अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। 

सीएम गहलोत से पेट्रोलपंप कर्मी की मांग
इस बारे में पेट्रोल पंप संचालकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने अपनी मांगों रख दी हैं। मालूम हो राजस्थान में पहले से ही पूरे देश से सबसे महंगा पेट्रोल बिकता है। राजस्थान में जो पेट्रोल बिकता है उसे पर वैट और सर चार्ज अन्य राज्यों की तुलना में लगभग दो गुना है।

पढ़ें. राजस्थान में हड़ताल पर एंबुलेंस कर्मी, मरीज परेशान, गहलोत सरकार के सामने रखीं ये मांगें

दो दिन हड़ताल पर रहेंगे
राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी सुमित ने कहा कि 2 दिन सवेरे 9:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे। मांगें नहीं मांगी गईं तो 15 तारीख से यह हड़ताल अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। 

राजस्थान में वैट अन्य राज्यों से अधिक
सुमित ने कहा कि पहले ही राजस्थान में वैट अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा है। सरकार ने कुछ दिन पहले वैट रेट और बढ़ा दिया है। इससे पेट्रोल डीजल संचालकों का नुकसान हो रहा है। हमने सरकार से पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने की अपील की है।‌ अगर सरकार हमारी बात मानती है तो ठीक, नहीं तो हम हड़ताल पर चले जाएंगे। राजस्थान की आबादी करीब 7 करोड़ हैं। इन 7 करोड़ लोगों के बीच में एक करोड़ से ज्यादा वाहन हैं।‌ राजस्थान में हर दिन लाखों लीटर डीजल और पेट्रोल की खपत होती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद