एक लंबे अरसे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान आ रहे हैं। राजस्थान में चुनावी साल में होने वाला यह है दौरा कई मायनों में खास है। पीएम का दौरा 27 विधानसभा सीटों के अलावा पूरे राजस्थान पर असर करेगा।
जयपुर. राजस्थान में चुनाव में महज कुछ महीनों का समय ही शेष रह गया है। इसी बीच राजस्थान में आज से भाजपा ने अनौपचारिक तौर पर अपने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए आज खुद राजस्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। जो सिरोही जिले के आबूरोड में एक बड़ी सभा करने वाले हैं।
पीएम मोदी राजस्थान की इन सीटों को करेंगे मजबूत
यह वही आबूरोड है जहां नरेंद्र मोदी पिछले साल 30 सितंबर को आए थे लेकिन देर रात पहुंचने पर उन्होंने कोई भी सभा को संबोधित नहीं किया और वापस आने का वादा किया था। दरअसल आज नरेंद्र मोदी राजस्थान में दक्षिणी हिस्से की सीटों को मजबूत करने के लिए आ रहे हैं। जिनमें सिरोही,पाली,जालौर, उदयपुर और राजसमंद की कई विधानसभा सीटें शामिल है। कुल मिलाकर यह 26 सीटें हैं लेकिन 19 पर वर्तमान में बीजेपी के विधायक है। ऐसे में भाजपा किसी भी हाल में नहीं चाहती कि यहां उनका पलड़ा इन चुनावों में कमजोर हो जाए।
आदिवासी के तीन जिलों की 11 सीटों पर भी होगा असर
राजस्थान में दक्षिणी हिस्से की सीटों के अलावा आदिवासी इलाके बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ सीटों पर भी आज के मोदी के कार्यक्रम के बाद असर पड़ेगा। इन तीनों जिलों की 11 सीटों में से केवल तीन में ही बीजेपी के विधायक है। ऐसे में पार्टी जरूर चाहेगी कि यहां भी स्थिति थोड़ी मजबूत हो।
पीएम मोदी के राजस्थान दौरे के सियासी मायने
वहीं राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने अब राजस्थान में चुनाव के लिए अपने पल्ले को मजबूत करने के लिए जातियों को जातियों के आधार पर ही साधने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए ही भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में भैरो सिंह शेखावत के 100 वें जयंती वर्ष को कई दिनों तक सेलिब्रेट करने वाली है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अलग-अलग इलाकों में आकर आदिवासी ओबीसी,गुर्जर- मीणा जैसे वोट बैंकों को साधने में लगे हुए हैं।