कर्नाटक के बाद अब बीजेपी का राजस्थान मिशन 2023 शुरू, 27 सीटों के जरिए प्रदेश भर को साधेंगे पीएम मोदी

एक लंबे अरसे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान आ रहे हैं। राजस्थान में चुनावी साल में होने वाला यह है दौरा कई मायनों में खास है। पीएम का दौरा 27 विधानसभा सीटों के अलावा पूरे राजस्थान पर असर करेगा।

जयपुर. राजस्थान में चुनाव में महज कुछ महीनों का समय ही शेष रह गया है। इसी बीच राजस्थान में आज से भाजपा ने अनौपचारिक तौर पर अपने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए आज खुद राजस्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। जो सिरोही जिले के आबूरोड में एक बड़ी सभा करने वाले हैं।

पीएम मोदी राजस्थान की इन सीटों को करेंगे मजबूत

Latest Videos

यह वही आबूरोड है जहां नरेंद्र मोदी पिछले साल 30 सितंबर को आए थे लेकिन देर रात पहुंचने पर उन्होंने कोई भी सभा को संबोधित नहीं किया और वापस आने का वादा किया था। दरअसल आज नरेंद्र मोदी राजस्थान में दक्षिणी हिस्से की सीटों को मजबूत करने के लिए आ रहे हैं। जिनमें सिरोही,पाली,जालौर, उदयपुर और राजसमंद की कई विधानसभा सीटें शामिल है। कुल मिलाकर यह 26 सीटें हैं लेकिन 19 पर वर्तमान में बीजेपी के विधायक है। ऐसे में भाजपा किसी भी हाल में नहीं चाहती कि यहां उनका पलड़ा इन चुनावों में कमजोर हो जाए।

आदिवासी के तीन जिलों की 11 सीटों पर भी होगा असर

राजस्थान में दक्षिणी हिस्से की सीटों के अलावा आदिवासी इलाके बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ सीटों पर भी आज के मोदी के कार्यक्रम के बाद असर पड़ेगा। इन तीनों जिलों की 11 सीटों में से केवल तीन में ही बीजेपी के विधायक है। ऐसे में पार्टी जरूर चाहेगी कि यहां भी स्थिति थोड़ी मजबूत हो।

पीएम मोदी के राजस्थान दौरे के सियासी मायने

वहीं राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने अब राजस्थान में चुनाव के लिए अपने पल्ले को मजबूत करने के लिए जातियों को जातियों के आधार पर ही साधने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए ही भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में भैरो सिंह शेखावत के 100 वें जयंती वर्ष को कई दिनों तक सेलिब्रेट करने वाली है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अलग-अलग इलाकों में आकर आदिवासी ओबीसी,गुर्जर- मीणा जैसे वोट बैंकों को साधने में लगे हुए हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
अमित शाह के साथ बैठक और एकनाथ शिंदे ने CM के बदले मांगा ये बङा पद । Maharashtra New CM
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए