PM Modi in Rajasthan: पीएम मोदी का गहलोत पर हमला, कहा- सोते-जागते केवल कुर्सी बचाने में ही लगे रहे सीएम

Published : Oct 02, 2023, 01:31 PM ISTUpdated : Oct 02, 2023, 01:34 PM IST
modi rajasthan 1

सार

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान मंच पर पीएम मोदी के बगल वसुंधरा राजे की कुर्सी भाजपाइयों में चर्चा का विषय बन गई।  

चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव नजदीक है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं का राजस्थान में आना और जाना शुरू हो चुका है। इसी के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ धाम में दर्शन करने के लिए पहुंचे। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी अब जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। जनसभा एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत पर हावी हुए हैं।

केवल कुर्सी बचाने में लगे रहे गहलोत
पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झूठ बोलकर सरकार बना तो ली लेकिन वह सोते-जागते और उठते-बैठते केवल खुद की कुर्सी बचाते रहे और पूरी कांग्रेस उन्हें उठाने में लगी रही। मैं बहुत दुखी मन से कहता हूं कि जब अपराध की बात आती है तो सामने आता है कि राजस्थान टॉप पर है जहां महिला और दलितों पर अत्याचार के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

पढ़ें PM Modi Rajasthan Visit: सांवलिया सेठ में अरदास लगाने पहुंचे पीएम मोदी, भगवान की आरती कर लिया आशीर्वाद

भ्रष्टाचार करने पर कार्रवाई होगी, गारंटी देता हूं
पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ में राजस्थान की मौजूदा कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि जिन्होंने भी भ्रष्टाचार किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इसकी मैं गारंटी देता हूं।

मंच पर पीएम के बगल नजर आईं वसुंधरा
चित्तौड़गढ़ में पीएम मोदी की जनसभा के दौरान मंच पर प्रदेश के कई बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी मंच पर मौजूद रहीं। खास ये था कि वसुंधरा राजे की कुर्सी पीएम मोदी के बगल थी। पीएम के बगल वसुंधरा की सीट और मोदी और वसुंधरा के बीच गुफ्तगू आखिर क्या इशारा कर रही है। 

पिछले एक साल में 11 बार राजस्थान आए मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 1 साल में करीब 11 बार राजस्थान आ चुके हैं। अब 5 अक्टूबर को उनके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर में कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहां भी वह जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। आपको बता दे कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में हिंदुत्व के जरिए अपना प्रचार कर रही है। इसी के तहत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सभी दौरे के दौरान राजस्थान के अलग-अलग मंदिरों के दर्शन भी कर रहे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट