राजस्थान: पीएम मोदी बोले- पाताल से भी पेपर माफिया को खोज निकालेंगे, उदयपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

Published : Oct 02, 2023, 01:11 PM ISTUpdated : Oct 02, 2023, 01:12 PM IST
Narendra Modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अशोक गहलोत की सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि पेपर माफिया को पाताल से भी खोज निकालेंगे। 

चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित किया। विधानसभा चुनाव से पहले रैली करते हुए उन्होंने अशोक गहलोत की सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि पेपर माफिया को पाताल से भी खोज निकालेंगे।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "5 साल में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है। यहां से जब खबर आती है तो मन दुखी हो जाता है। दुखी मन से कह रहा हूं आज जब अपराध की बात आती है तो कौन सा राज्य टॉप पर आता है? ये हमारा राजस्थान है। आज जब दंगे की बात होती है तो राजस्थान का नाम बदनाम होता है। महिलाओं, दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार की बात होती है तो सबसे ज्यादा राजस्थान बदनाम हो रहा है।"

कुर्सी बचाने में लगे रहे अशोक गहलोत

पीएम ने कहा, "मैं राजस्थान की जनता को बड़े दर्द के साथ पूछना चाहता हूं कि आपने पांच साल इसके लिए कांग्रेस को वोट दिया था। राजस्थान के लोगों को भ्रम में डालकर कांग्रेस ने यहां सरकार तो बना ली, लेकिन सरकार चला नहीं पाई। यहां गलहोत जी सोते-जागते बैठते-उठते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे थे। आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में जुटी थी। जनता को अपने हाल पर छोड़कर ये लोग आपसी लड़ाई में ही व्यस्त रहे। हिसाब चुकता करने में लगे रहे। अपने बेटों को सेट कैसे करना, इसलिए दूसरे के बेटे को कैसे उखाड़ देना, इसमें लगे रहे। एक विषय को लेकर कांग्रेस में सहमति रही। कांग्रेस ने राजस्थान को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी। पांच साल राजस्थान में कांग्रेस ने यही किया है। हर भ्रष्टाचारी, गुंडा और दंगाई खुद को राजस्थान की सरकार मान बैठा है।"

भाजपा आएगी गुंडागर्दी जाएगी

नरेंद्र मोदी ने कहा, "आप बताएं राजस्थान में ऐसी सरकार को रहना चाहिए क्या? राजस्थान कह रहा है भाजपा आएगी गुंडागर्दी जाएगी, भाजपा आएगी दंगे रुकवाएगी, भाजपा आएगी बेइमानी रुकवाए, भाजपा आएगी महिला सुरक्षा लाएगी। भाजपा आएगी रोजगार लाएगी, समृद्ध राजस्थान बनाएगी।"

अशोक गहलोत को पता है जा रही सरकार

पीएम ने कहा, "राजस्थान की जनता का संदेश कांग्रेस के नेताओं तक पहुंच गया है। गहलोत जी को पता है कि कांग्रेस की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो गया है। गहलोत जी को खुद को भरोसा है कि वो जा रहे हैं। इसलिए गहलोत जी ने एक प्रकार से भाजपा को बधाई दे दी है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री आग्रह कर रहे हैं कि भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद न किया जाए।"

उन्होंने कहा, "पहले तो गहलोत जी आपने पराजय स्वीकार कर लिया, मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। आपने इतनी ईमानदारी से कह दिया है तो मोदी तो आपसे भी ज्यादा ईमानदार है। भले ही योजना गहलोत जी की सरकार ने चालू की है। जनहित की किसी भी योजना को भाजपा की सरकार नहीं रोकेगी। उसे बेहतर बनाने का प्रयास करेगी। यह मोदी की गारंटी है।"

पेपर लीक माफिया का हिसाब होगा

पीएम ने कहा, "जिन-जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है। गरीबों के पैसे लूटे हैं। उनके खिलाफ तो कार्रवाई जरूर होगी। ये भी मोदी की गारंटी है। ये लोग मोदी को चाहे जितना गाली देते रहे, चाहे जीतना कब्र खोदने के सपने देखते रहे। करप्शन पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। राजस्थान के युवाओं के साथ जो धोखा किया गया है, भाजपा उसके तह तक जाएगी। यहां के पेपर लीक माफिया का पाताल में भी जाकर हिसाब किया जाएगा। नौजवानों के भविष्य के साथ जिसने खिलवाड़ किया है ऐसे पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।"

वोट पाने के लिए छल करती है कांग्रेस

मोदी ने कहा, "कांग्रेस वोट पाने के लिए भांति-भांति के छल करती रहती है। झूठी घोषणाएं और वादे तो कांग्रेस का स्वभाव बन गया है। हमारे सैनिकों के साथ भी वन रैंक वन पेंशन को लेकर इन्होंने ऐसा ही छल किया था। दशकों तक इसे लटकाए रखा। कांग्रेस 500 करोड़ रुपए दिखाकर कहती थी कि वन रैंक वन पेंशन लागू करेंगे। इतने पैसे में इसे लागू करना मुश्किल था। मोदी ने अपने सैनिक परिवारों को वन रैंक वन पेंशन की गारंटी दी थी। हमने इसे डंके की चोट पर पूरा किया। अभी तक पूर्व सैनिकों को 70 हजार करोड़ रुपए वन रैंक वन पेंशन के तहत दिया है।"

यह भी पढ़ें- राजस्थान पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, किया 7000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

उदयपुर में गला काटा गया, कांग्रेस को उसमें भी सताती है वोट बैंक कि चिंता

प्रधानमंत्री ने कहा, "जो उदयपुर में हुआ क्या वैसी कभी आपने कल्पणा की थी। जिस राजस्थान ने दुश्मन पर भी धोखे से वार न करने की परंपरा को जीया है। कपड़े सिलाने के बहाने लोग आते हैं और बिना खौफ के टेलर का गला काट देते हैं। वीडियो वायरल करते हैं। कांग्रेस को उसमें भी वोट बैंक की चिंता सताती है। कांग्रेस ने राजस्थान की कैसी छवि पेश की है। कोई भी त्योहार शांति से मनाना संभव नहीं है। कब दंगे भड़क जाए कहा नहीं जा सकता। इस विकास विरोधी माहौल को बदलना होगा। दंगाइयों और अपराधियों को भाजपा सरकार ही ठीक कर सकती है।"

यह भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी ने किए सांवलिया सेठ के दर्शन, यहां भगवान को क्यों अपना बिजनेस पार्टनर बनाते हैं लोग?

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट