राजस्थान में इस बकरे की हो रही चर्चा, खातिरदारी में लगा है सरकारी महकमा

Published : Oct 02, 2023, 12:21 PM ISTUpdated : Oct 02, 2023, 04:18 PM IST
goat

सार

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में वन विभाग की टीम इन दिनों एक बकरी की खातिरदारी में लगी है। दफ्तर में घुस आए बकरे को विभाग ने जब्त कर मालिक को नोटिस भेजा लेकिन वह उसे लेने नहीं आ रहा। ऐसे में बकरे को नीलाम करने की तैयारी की जा रही है। 

सवाई माधोपुर। राजस्थान में चुनाव की सरगर्मियों के बीच एक बकरा सु्र्खियां बटोर रहा है। मीडिया में इन दिनों एक बकरा काफी चर्चा में है। यह बकरा सरकारी मेहमान है और दिन में तीन बार इसे चारा पानी दिया जाता है। आखिर कहां से आया है ये बकरा और क्यों इतना खास है। इसके पीछे एक बेहद रोचक कहानी है। 

वन विभाग ने जब्त किया बकरा
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में वन विभाग की टीम ने नौ अगस्त को विभाग के सरकारी कार्यालय में घुसे इस बकरे को पकड़ लिया। वह वन विभाग में फूल और फलों के पौधे खा रहा था। इस दौरान उसके मालिक को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन वह वहां से भाग निकला। अब बकरे को वन विभाग ने जब्त कर लिया और उसके सरकारी दस्तावेज भी बना लिए हैं।

पढ़ें Eid Ul Adha 2023: बकरीद से पहले बकरा लगाने पर मच गया हंगामा, सोसाइटी वालों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, देखें Video

वह विभाग ने बकरे के मालिक को भेजा नोटिस
इसके बाद वन विभाग ने नियमानुसार बकरे के मालिक को दो बार नोटिस भेजा ताकि वह जुर्माना भरे और बकरे को ले जाए। बकरे का मालिक दोनों बार सरकारी नोटिस के बाद भी वह विभान के दफ्तर नहीं आया और न ही उसने नोटिस का कोई जवाब ही अब तक भेजा है। अब वन विभाग ने इस बकरे को नीलाम करने की तैयारी कर ली है। इस बकरे की बोली लगाई जाएगी। 

बकरे के नीलामी की तैयारी 
फिलहाल वह बकरा वन विभाग के दफ्तर में सरकारी मेहमान बना हुआ है। उसकी तीमारदारी वन विभाग के कर्मचारी ही कर रहे हैं। उसे खाना खिलाने के लिए कर्मचारियों को अपनी ही जेब ढीली करनी पड़ रही है। ऐेसे में अब वह विभाग ने बकरे की नीलामी कराने की तैयारी कर ली है। नीलामी के बाद ही अब वन विभाग के अफसर और कर्मचारियों को बकरी से छुटकारा मिलेगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट