
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के 3 लोगों ने घर के पास टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। मरने वालों में महिला और उसके बेटे - बहू शामिल है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शवों का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस की माने तो पारिवारिक कलह के चलते तीनों ने यह कदम उठाया है।
लंबे समय से बस्ती में नजर नहीं आ रहे थे
पूरी घटना बाड़मेर के चौहटन इलाके की है। एक बस्ती में रहने वाले परिवार के तीन लोग लंबे समय से घर में नहीं थे। जब परिवार ने उनकी आसपास तलाश की तो घर के पास बने टांके से तीनों के शव मिले। मृतक 50 साल की अन्छी देवी, उसका बेटा हितेश और बहू लहरी तीनों के शव निकालकर पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है।
पढ़ें न लड़की का चक्कर, न पढ़ाई का तनाव फिर क्यों कोटा के तनवीर ने कर लिया सुसाइड
परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं थी। पूरा परिवार मजदूरी कर किसी तरह से काम चलाता था। परिवार में और भी सदस्य हैं जो घटना के दौरान घर पर नहीं थे। राजस्थान में सामूहिक सुसाइड का यह पहला मामला नहीं है।
सामूहिक सुसाइड के कई मामले
इसके पहले भी राजस्थान के बाड़मेर में सामूहिक सुसाइड के कई मामले सामने आ चुके हैं। कभी मां ने बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया है तो कभी प्रेम प्रसंग के चलते कोई युवक। हालांकि ज्यादातर मामलों में कारण पारिवारिक कलह ही होती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।