राजस्थान में देश का दूसरा सबसे लंबा हाईवे: मोदी ने दी अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाइवे की सौगात, 26 घंटे की दूरी अब 13 घंटे में

Published : Jul 08, 2023, 05:26 PM ISTUpdated : Jul 08, 2023, 09:37 PM IST
jamnagar expressway

सार

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के बीकानेर पहुंचे। नाला एयरपोर्ट स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

PM Narendra Modi in Bikaner: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के दूसरे सबसे लंबे एक्सप्रेस हाइवे की सौगात दी है। पंजाब के अमृतसर से गुजरात के जामनगर को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस हाइवे के बन जाने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूसरी 1430 किलोमीटर से 1316 किलोमीटर रह जाएगी। यही नहीं अब दोनों शहरों के बीच 26 घंटे की बजाय 13 घंटे में सफर तय किया जा सकेगा।

बीकानेर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के बीकानेर पहुंचे। नाला एयरपोर्ट स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां से सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से वह नौरंगदेसर गांव बने सभास्थल पहुंचे। यहां एक्सप्रेसवे के पास बने हेलीपैड पर पहुंचे। और फिर कार से सभास्थल की ओर रवाना हुए। पीएम मोदी ने जिस अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाइवे की सौगात दी है वह राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ से भी गुजरेगा। राजस्थान में इस एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 500 किलोमीटर से अधिक है। इसकी लागत 11 हजार करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है।

नौरंगदेसर में कांग्रेस पर हमलावर रहे प्रधानमंत्री

राजस्थान के नौरंगदेसर गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एक ही मतलब है: लूट की दूकान, झूठ का बाजार। पिछले चुनावों में जो वादे किए थे, वह आज तक पूरे नहीं कर सकी। पिछले चुनावों में किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था लेकिन आज तक नहीं कर सकी। उन्होंने लोगों से पूछा कि कांग्रेस के नेता ने 10 दिन में कर्जा माफ करने की कसम खाई थी। 10 दिन, 10 महीने और आज 4 साल में भी कर्जा माफ हुआ क्या? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन रैंक वन पेंशन, राजस्थान में पेपर लीक कांड सहित कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खींचतान को लेकर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। पढ़िए पीएम क्या बोले…

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी