
PM Modi Ajmer rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर अजमेर में निशाना साधा। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रभु श्रीराम से नफरत करती है और राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए अपने नेताओं को रोका। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई नेता अगर आ गया तो उसे छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
पीएम नरेंद्र मोदी, शनिवार को अजमेर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों से कहा कि राम मंदिर बना आप खुश हैं कि नहीं हैं। लेकिन कांग्रेस प्रभु श्रीराम से इतना नफरत करती है कि प्राण प्रतिष्ठा में आने का विरोध करना यह शोभा देता है क्या। इतना ही नहीं कि अगर कोई प्राण प्रतिष्ठा में आ गया तो उसको छह साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निकाल दिया। क्या इस देश में ऐसा हो सकता है। प्रभु राम के लिए क्या इस देश की कल्पना कर सकते हो। हमारे यहां तो सुबह-शाम मिलते हैं तो राम-राम कहकर अभिवादन करते हैं। और अंतिम विदाई में भी राम बोलो राम से ही जाते हैं। उस राम के खिलाफ इतना गुस्सा? मेरे दिमाग में ही नहीं बैठ रहा। प्रभु श्रीराम अपने घर विराजे और यह रामनवमी आने वाली है, सजधज के लोग मनाने वाले हैं, देखते हैं कितना विरोध करते हो?
नरेंद्र मोदी ने कहा, "मतदान से पहले ही विपक्ष हार मान चुका है। राजस्थान के अजमेर में मेरे परिवारजनों का उमड़ा ये हुजूम साफ संकेत है कि हम तीसरी बार भी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। कांग्रेस जहां रहती है, वहां विकास नहीं हो सकता। कांग्रेस ने ना कभी गरीब की परवाह की और ना ही कभी वंचितों-शोषितों-युवाओं के बारे में सोचा। कांग्रेस के लिए यही कहा जा सकता है- एक तो करेला, दूसरा नीम चढ़ा। एक तो परिवारवादी पार्टी और दूसरा उतनी ही भ्रष्टाचारी पार्टी।" पढ़िए पूरी खबर…
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।