महिलाओं को लखपति, जरूरतमंदों को फ्री में अनाज, 100 दिन में कई बड़े फैसलें, जानिये PM मोदी के बड़े वादे

Published : Apr 06, 2024, 05:00 PM ISTUpdated : Apr 06, 2024, 05:09 PM IST
modi jaipur

सार

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने जनता के बीच पहुंचकर कई बड़े वादे किये हैं। उन्होंने कहा महिलाओं को लखपति बनाने से लेकर जरूरतमंदों को फ्री में अनाज देने के साथ ही चुनाव जीतने के बाद अगले 100 दिन में कई बड़े फैसले लेने का वादा किया है। 

अजमेर. पीएम मोदी शनिवार को राजस्थान के पुष्कर पहुंचे। यहां आते ही उन्होंने पहले जनता का अभिवादन किया, इसके बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया। वे पचरंगा साफा पहनकर मंच पर आए और उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद 100 दिन में कई बड़े फैसले लिये जाएंगे। जिससे हर वर्ग को फायदा होगा। पीएम ने कहा अभी तक जो हुआ है वह सिर्फ ट्रेलर है, चुनाव जीतते ही आने वाले 100 दिन में ऐसे बड़े फैसले लेंगे की दुनिया देखेगी। इसकी तैयारी मैं पहले ही करके बैठा हूं।

10 साल में गरीबों को दिये 30 लाख करोड़

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों के दौरान 30 लाख करोड़ रुपए भाजपा ने गरीबों के खातों में पहुंचाएं हैं। भारतीय जनता पार्टी 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त अनाज देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर जिले के पुष्कर इलाके में स्थित मेला मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग वहां मौजूद थे, उनमें से कई के हाथ में प्रधानमंत्री मोदी के कट आउट और पोस्टर थे।

कांग्रेस में राम नाम बोलने की सजा

प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस की तरफ से जो भी राम मंदिर के दर्शन करने गया पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। वे राम से नफरत करते हैं। हमारे यहां राम-राम सा बोला जाता है, लेकिन वहां राम का नाम लेना भी मना है। मोदी ने खुद को कामदार कहा और कहा कि वे लोग मोदी को गाली देते हैं, मोदी को गाली देना उनका काम है। लेकिन उनकी सभी गलियों को पचा जाना कामदार का काम है।‌ मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कोई मुझे गाली देता है।‌

2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का टारगेट

पीएम ने कहा हम देश को आगे ले जा रहे हैं। 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र बनाना है।‌ इसमें भारत की आधी आबादी यानी महिलाओं का बड़ा योगदान है । उन्हें आगे ले जा रहे हैं , वह सफल हो रही है।‌

गरीब का बेटा हूं महिलाओं को बनाना है लखपति

पीएम बोले मैं खुद गरीब का बेटा हूं , लेकिन 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना चाहता हूं । आज की महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। ड्रोन उड़ा रही हैं। बड़े-बड़े काम कर रही हैं । पीएम ने यह भी कहा कांग्रेस ने नारी शक्ति की कोई परवाह नहीं की है।

यह भी पढ़ें: मजदूरी कर बनाई दाल बाटी, ये है आईपीएल की टॉप टीम राजस्थान रॉयल्स

सीएम से लेकर भाजपा के कई नेता पहुंचे पुष्कर

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने से पहले बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेता पुष्कर पहुंच चुके थे। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी चार्टर्ड प्लेन से पुष्कर आए और उसके बाद पुष्कर में देश के इकलौते ब्रह्मा मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की। उसके बाद अपना पक्ष रखा। प्रधानमंत्री मोदी 2 तारीख के बाद और 6 तारीख तक तीसरी बार राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं । बताया जा रहा है कि वह कल फिर राजस्थान आ सकते हैं । राजस्थान के दौसा जिले में बड़ी सभा को संबोधित करने की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें: काव्या धाकड़ ने इसलिये खेला था किडनैप का खेल, जानिये क्या थी असली चाहत

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल