ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहा था पुलिसवाला, बेटे को बिठाया सीट पर, सड़क पर मचा बवाल

एक्सीडेंट से बचने के लिए जो पुलिस जनता को नियमों का पाठ पढ़ाती है। अगर वही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाती नजर आए तो फिर इससे शर्म की बात क्या होगी। ऐसा ही वाक्या उस समय हुआ, जब एक पुलिसवाले ने अपनी ही ड्रायविंग सीट पर बेटे को बिठा दिया।

जयपुर. रांग साइड से आ रही एक कार ने बाइक सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी। महिला को सड़क पर गिरी देख, लोग उन्हें उठाने आए और कार वाले को सबक सिखाने के लिए जैसे ही कार की तरफ आगे बढ़े, तो देखकर हैरान रह गए। क्योंकि ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिसवाला ही थी। जो बेटे को अपनी सीट ​पर बिठाकर कार सिखा रहा था और खुद बाजू वाली सीट पर बैठा था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Latest Videos

राजधानी जयपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जयपुर के जवाहर नगर थाने के कांस्टेबल नवल कुमार और उसका बेटा दिखाई दे रहा है। साथ में स्थानीय लोग भी हैं। दरअसल जवाहर नगर में पंचवटी सर्किल की तरफ गलत दिशा से आ रही एक कार ने एक युवती की बाइक को टक्कर मार दी। वह जमीन पर गिर गई और चोटिल हो गई ।

कार में निकला पुलिसवाला

लोगों ने तुरंत कार वाले को घेरा, तो पता चला कार में पुलिस वाला बैठा था और ड्राइविंग सीट पर एक बच्चा कार चला रहा था। लोगों ने पूछा तो बच्चे ने कहा यह मेरे पापा है, मुझे कर चलना सीखा रहे हैं ।

जनता ने सिखाया सबक

लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने तुरंत पुलिस वाले को बाहर निकाला और कानून के नियमों का पाठ पढ़ा दिया। लोगों ने वहां पर कांस्टेबल के बेटे को भी समझाया और कहा तुम्हारे पिता पुलिस में है इसका मतलब यह नहीं है कि तुम्हें कानून तोड़ने का अधिकार मिल गया है।

यह भी पढ़ें: Love मैरिज कर गुजरात जा रहे थे दूल्हा दुल्हन, दूल्हे ने ट्रेन के बाथरूम में ही....

कांस्टेबल को हुआ गलती का अहसास

वहां कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी से हाथापाई करने की भी कोशिश की लेकिन बाद में अन्य लोगों ने हालात काबू किया। कांस्टेबल ने भी अपनी गलती मानी। लोगों का कहना था पहली बार ऊंट पहाड़ के नीचे आया है।

यह भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन रात में गई बाथरूम, देर हुई तो पीछे से पहुंचे घरवाले, देखकर रह गए दंग

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?