ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहा था पुलिसवाला, बेटे को बिठाया सीट पर, सड़क पर मचा बवाल

Published : Apr 30, 2024, 04:08 PM IST
accident

सार

एक्सीडेंट से बचने के लिए जो पुलिस जनता को नियमों का पाठ पढ़ाती है। अगर वही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाती नजर आए तो फिर इससे शर्म की बात क्या होगी। ऐसा ही वाक्या उस समय हुआ, जब एक पुलिसवाले ने अपनी ही ड्रायविंग सीट पर बेटे को बिठा दिया।

जयपुर. रांग साइड से आ रही एक कार ने बाइक सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी। महिला को सड़क पर गिरी देख, लोग उन्हें उठाने आए और कार वाले को सबक सिखाने के लिए जैसे ही कार की तरफ आगे बढ़े, तो देखकर हैरान रह गए। क्योंकि ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिसवाला ही थी। जो बेटे को अपनी सीट ​पर बिठाकर कार सिखा रहा था और खुद बाजू वाली सीट पर बैठा था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

राजधानी जयपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जयपुर के जवाहर नगर थाने के कांस्टेबल नवल कुमार और उसका बेटा दिखाई दे रहा है। साथ में स्थानीय लोग भी हैं। दरअसल जवाहर नगर में पंचवटी सर्किल की तरफ गलत दिशा से आ रही एक कार ने एक युवती की बाइक को टक्कर मार दी। वह जमीन पर गिर गई और चोटिल हो गई ।

कार में निकला पुलिसवाला

लोगों ने तुरंत कार वाले को घेरा, तो पता चला कार में पुलिस वाला बैठा था और ड्राइविंग सीट पर एक बच्चा कार चला रहा था। लोगों ने पूछा तो बच्चे ने कहा यह मेरे पापा है, मुझे कर चलना सीखा रहे हैं ।

जनता ने सिखाया सबक

लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने तुरंत पुलिस वाले को बाहर निकाला और कानून के नियमों का पाठ पढ़ा दिया। लोगों ने वहां पर कांस्टेबल के बेटे को भी समझाया और कहा तुम्हारे पिता पुलिस में है इसका मतलब यह नहीं है कि तुम्हें कानून तोड़ने का अधिकार मिल गया है।

यह भी पढ़ें: Love मैरिज कर गुजरात जा रहे थे दूल्हा दुल्हन, दूल्हे ने ट्रेन के बाथरूम में ही....

कांस्टेबल को हुआ गलती का अहसास

वहां कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी से हाथापाई करने की भी कोशिश की लेकिन बाद में अन्य लोगों ने हालात काबू किया। कांस्टेबल ने भी अपनी गलती मानी। लोगों का कहना था पहली बार ऊंट पहाड़ के नीचे आया है।

यह भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन रात में गई बाथरूम, देर हुई तो पीछे से पहुंचे घरवाले, देखकर रह गए दंग

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट