5 साल के बच्चे के सिर के ऊपर से निकला स्कूल बस का पहिया: मासूम की खोपड़ी के हो गए टुकड़े-टुकड़े

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक चार के बच्चे के ऊपर से उसके ही स्कूल बस का पहिया गुजर गया। मासूम का 4 महीने पहले एडमिशन हुआ था, लेकिन उसी स्कूल की वजह से वो अब दुनिया को छोड़ गया।

प्रतापगढ़ (राजस्थान). प्रतापगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पांच साल के बच्चे को बस ने कुचलकर मार डाला। मासूम जिस स्कूल में पढ़ता था उसकी गाड़ी का पहिया उसके सिर के ऊपर से निकल गया। दुखद बात यह है कि माता-पिता ने बड़े अरमानों से चार महीने पहले अपनी इकलौती संतान का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में कराया गया था। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उसी स्कूल की बस उसकी जान ले लेगी।

मां ने बेटे की पसंद का खाना बनाया था...लेकिन उसकी लाश पहुंची

Latest Videos

पांच साल का भावेश अपने माता पिता की इकलौती संतान थी। उसके पिता मजदूरी करने के साथ ही खेती बाड़ी करते थे। सपना एक ही था कि बेटा अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़े और बड़ा आदमी बने। स्कूल की मोटी फीस का जुगाड़ करने में लगे पिता को जब पता चला कि अब बेटा नहीं रहा तो वे सदमे में चले गए। मां ने बेटे की पसंद का खाना बनाया था, वह धरा रह गया और घर पहुंची बेटी की सिर कुचली लाश। घटना राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की है। मामला रठांजना थाना इलाके का है।

भावेश की मौत के बाद पूरा मोहल्ला सदमे में...

पुलिस ने बताया कि मांगीलाल ने अपने बेटे भावेश को पहली बार स्कूल में दाखिल कराया था। चार महीने पहले ही उसे घर से कुछ दूरी पर स्थित नालंदा एकेडमी में भर्ती कराया गया था। वह स्कूल बस से ही आता और जाता था। कल दोपहर तीन बजे घर लौटा तो उसके बाद बस से उतरा। लेकिन बस के अगले टायर के नीचे उसका सिर आ गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई। भावेश के शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है। बस चालक को भी समझ नहीं आ रहा कि भावेश की मौत कैसे हो गई। आज शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और शव परिजनों के हवाले किया जा रहा है। भावेश की मौत के बाद पूरा मौहल्ला ही सदमे में है।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां