5 साल के बच्चे के सिर के ऊपर से निकला स्कूल बस का पहिया: मासूम की खोपड़ी के हो गए टुकड़े-टुकड़े

Published : Nov 29, 2023, 11:01 AM ISTUpdated : Nov 29, 2023, 11:02 AM IST
pratapgarh news

सार

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक चार के बच्चे के ऊपर से उसके ही स्कूल बस का पहिया गुजर गया। मासूम का 4 महीने पहले एडमिशन हुआ था, लेकिन उसी स्कूल की वजह से वो अब दुनिया को छोड़ गया।

प्रतापगढ़ (राजस्थान). प्रतापगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पांच साल के बच्चे को बस ने कुचलकर मार डाला। मासूम जिस स्कूल में पढ़ता था उसकी गाड़ी का पहिया उसके सिर के ऊपर से निकल गया। दुखद बात यह है कि माता-पिता ने बड़े अरमानों से चार महीने पहले अपनी इकलौती संतान का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में कराया गया था। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उसी स्कूल की बस उसकी जान ले लेगी।

मां ने बेटे की पसंद का खाना बनाया था...लेकिन उसकी लाश पहुंची

पांच साल का भावेश अपने माता पिता की इकलौती संतान थी। उसके पिता मजदूरी करने के साथ ही खेती बाड़ी करते थे। सपना एक ही था कि बेटा अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़े और बड़ा आदमी बने। स्कूल की मोटी फीस का जुगाड़ करने में लगे पिता को जब पता चला कि अब बेटा नहीं रहा तो वे सदमे में चले गए। मां ने बेटे की पसंद का खाना बनाया था, वह धरा रह गया और घर पहुंची बेटी की सिर कुचली लाश। घटना राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की है। मामला रठांजना थाना इलाके का है।

भावेश की मौत के बाद पूरा मोहल्ला सदमे में...

पुलिस ने बताया कि मांगीलाल ने अपने बेटे भावेश को पहली बार स्कूल में दाखिल कराया था। चार महीने पहले ही उसे घर से कुछ दूरी पर स्थित नालंदा एकेडमी में भर्ती कराया गया था। वह स्कूल बस से ही आता और जाता था। कल दोपहर तीन बजे घर लौटा तो उसके बाद बस से उतरा। लेकिन बस के अगले टायर के नीचे उसका सिर आ गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई। भावेश के शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है। बस चालक को भी समझ नहीं आ रहा कि भावेश की मौत कैसे हो गई। आज शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और शव परिजनों के हवाले किया जा रहा है। भावेश की मौत के बाद पूरा मौहल्ला ही सदमे में है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी