राजस्थान से बड़ी खबर, जयपुर में पुजारी की गला रेतकर हत्या, मंदिर की फर्श पर खून ही खून फैला

Published : Oct 02, 2023, 03:20 PM IST
murder 2

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंदिर में ही एक पुजारी की गला रेत कर हत्या कर दी गई। मंदिर में खून ही खून फैला था। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में फिर बड़ी वारदात हुई है। यह मंदिर में एक पुजारी की हत्या कर दी हुई है। देर रात गला काट कर उसे मौत के घाय उतार दिया गया। इस हत्याकांड के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। पुजारी उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। ऐसे पुलिस शव को परिजनों के साथ उत्तर प्रदेश भेजने की तैयारी कर रही है। जयपुर की बनीपार्क थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गला रेत कर हत्या कर दी 
जानकारी के अनुसार सुशील कुमार ठाकुर मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह जयपुर में सैशन कोर्ट और कलेक्टर ऑफिस के बीच में स्थित कलेक्ट्री सर्किल पर बने मंदिर की देखभाल करने के साथ ही पूजा-अनुष्ठान भी कराता था। कल रात सुशील ठाकुर की कुछ लोगों ने गला रेत दिया। फर्श पर खून ही खून फैला हुआ था। देर रात कुछ लोगों ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी मौत हो गई।

पढ़ें राजस्थान से दर्दनाक खबर: पुजारी को तलवार से काटकर किए टुकड़े-टुकड़े. मंदिर में किया मर्डर

मौत से पहले दिया था युवक ने बयान
बताया जा रहा है कि उसने पुलिस को पर्चा बयान दिया है। युवक के स्टेटमेंट के आधार पर ही पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसकी मौत के जिम्मेदार कौन लोग है उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि आपसी रंजिश का केस हो सकता है। इस बारे में पूछताछ की जा रही है। 

लूटपाट का एंगल भी तलाश किया जा रहा 
मंदिर से या सुशील से कुछ लूटपाट हुई है या नहीं इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है। सुशील के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। शहर के बीचों बीच इस तरह की घटना होने के बाद पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट