राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने दो प्रत्याशियों की दो दिन पहले ही घोषणा की थी लेकिन अब उनका विरोध शुरू हो गया है। भरतपुर के कामां ने लोगों ने प्रत्याशी के पोस्टर जला दिए। र को
भरतपुर। जिले में विधानसभा चुनाव से पहले अब टिकट को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है। दोनों बड़ी पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी जल्द ही टिकट जारी करने का दावा कर रही हैं। इस बीच एक दिन पहले ही राजस्थान में पहली बार चुनाव लड़कर अपनी किस्मत अजमाने आए एआईएमआईएम पार्टी के नेताओं का विरोध शुरू हो गया है। असुद्दीन औवेसी की पार्टी के नेताओं का पोस्टर जलाया जा रहा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि वोट मांगने आ मत जाना, नहीं तो परेशानी में पड़ जाओगे।
दो दिन पहले घोषित किया प्रत्याशी, आज विरोध शुरू
दरअसल ओवैसी ने भरतपुर और सीकर जिले की दो विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। जिन विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिम वोटर बड़ी संख्या में हैं वहां पर पार्टी का फोकस ज्यादा है। प्रदेश में दो सौ विधानसभा सीट हैं और करीब 40 सीटों पर ओवैसी की पार्टी नेताओं को टिकट दे रही है। दो दिन पहले पार्टी ने दो प्रत्याशियों को टिकट देकर शुरुआत कर दी है।
पढ़ें भाजपा-कांग्रेस पीछे, इस पार्टी ने राजस्थान की दो सीटों के लिए घोषित किए प्रत्याशी
प्रत्याशी के पोस्टर जलाकर जताया विरोध
पार्टी ने भरतपुर की कामां और सीकर की फतेहपुर सीट से विधायक के लिए प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। इनमें कामां सीट पर जिस प्रत्याशी को टिकट दिया गया है उनका नाम इमरान नवाब है। इमरान को अभी तीस सितंबर को ही टिकट दिया गया है। इमरान अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने क्षेत्र में प्रचार करने जाते इससे पहले उनके समर्थकों ने उनके पोस्टर लगा दिए। पोस्टर लगने के साथ ही रूझान आना शुरू हो गए।
कामां में कुछ लोगों ने इमरान नवाब के पोस्टर उताकर जला दिए और कहा कि पार्टी ने बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया है। इसलिए हम उन्हें वोट नहीं देंगे। विधानसभा क्षेत्र से ही किसी को टिकट दिया जाता तो बात अलग होती। यहां वोट मांगने मत आना नहीं तो परेशाना हो सकती है।