सार
राजस्थान में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अब ओवैसी की पार्टी ने राजस्थान की दो सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। टिकट पाने की आस में अलग-अलग पार्टियों के नेता पैंतरे आजमाने लगे हैं। इसी बीच राजस्थान में ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुस्लिमीन ने राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने राजस्थान के सीकर जिले की फतेहपुर विधानसभा सीट से जावेद अली खान को और भरतपुर के कामां इलाके से इमरान नवाब को चुनाव मैदान में उतारा है।
35 से 40 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी पार्टी
पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि राजस्थान में पहली बार यह पार्टी चुनाव मैदान में आई है, लेकिन ये पार्टी चुनाव में अपना महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगी। पार्टी राजस्थान में करीब 35 से 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
पढ़ें शेखावत का बड़ा बयान, कहा- पीएम मोदी से घबराते हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा को लेकर कही ये बात
AIMIM मुस्लिम वोटरों को साधती है तो नुकसान कांग्रेस का
यह सभी विधानसभा सीट ऐसी है जहां जीतने के लिए प्रत्याशी को मुस्लिम वोट बैंक मिलना जरूरी है। ऐसी जगह पहली बार पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है। वहीं राजस्थान में आज भी मुस्लिम वोट बैंक सबसे ज्यादा कांग्रेस के पास ही है। ऐसे में यदि ओवैसी मुस्लिम वोट बैंक को साधने में कामयाब होते हैं तो इसका नुकसान कांग्रेस पार्टी को ही होगा।
15 दिन राजस्थान में दौरा कर सकते हैं ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी राजस्थान से दूर हो लेकिन उन्होंने करीब 2 साल पहले से ही राजस्थान में अपनी पार्टी का वर्चस्व में कायम करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी। करीब 2 साल पहले वह सीकर आकर गए थे। वहीं अब आगामी 15 दिन में फतेहपुर में असदुद्दीन ओवैसी की बड़ी सभा हो सकती है। जिस जावेद अली खान को पार्टी ने राजस्थान की फतेहपुर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है वह ही राजस्थान में पार्टी की बागडोर संभालता है।