सार
भाजपा नेता नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सीएम गहलोत को पीएम मोदी से डर लगता है। वह पीएम के दौरे से घबरा रहे हैं।
जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोधपुर दौरे से पहले राजस्थान के दो दिग्गज नेताओं के बीच में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। जोधपुर जिले के रहने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज दोपहर में एक बड़ा बयान दिया है। शेखावत ने कहा कि गहलोत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डर लगता है। जब भी वह जोधपुर आते हैं या राजस्थान आते हैं तो वे घबरा जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अशोक गहलोत ने चुनाव से पहले ही अपनी हार को स्वीकार कर लिया है।
5 अक्टूबर को जोधपुर आ रहे गहलोत
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को जोधपुर आ रहे हैं। जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला है। वह यहीं से चुनाव लड़ते हैं और लगातार जीतते हैं। 5 अक्टूबर के इस दौर से पहले आज केंद्रीय मंत्री ने जोधपुर जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली और प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित की। प्रधानमंत्री मोदी जोधपुर जाकर कुछ ट्रेनों का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके साथ ही कुछ अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास भी पीएम मोदी करने वाले हैं।
पढ़ें राजस्थान में चुनावी मैराथन पर निकले आज से सीएम गहलोत, जानें कहां-कहां करेंगे दौरा
शेखावत बोले सीएम गहलोत का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका
गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज दोपहर में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। उन्हें डर लगने लगा है। वसुंधरा राजे के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है, वसुंधरा राजे हमारी नेता है और हमारी नेता रहेंगी, लेकिन केंद्र जो दिशा निर्देश देगा उसके आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा।
गहलोत और शेखावत दोनों जोधपुर के निवासी
गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोनों जोधपुर के रहने वाले हैं और दोनों एक दूसरे के कट्टर विरोधी है। अशोक गहलोत ने तो गजेंद्र सिंह शेखावत पर करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी और गबन के आरोप लगा रखे हैं। इसी कारण गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत पर दिल्ली की कोर्ट में मानहानि का केस कर दिया है और केस में लगातार सुनवाई जारी है।