
पुष्कर (राजस्थान). अजमेर जिले में स्थित तीर्थराज पुष्कर में लगने वाला इंटरनेशल फेयर कल रात समाप्त हो चुका है। इस फेयर में इस बार भी करोड़ों के मवेशी बिकने के लिए आए थे, लेकिन जो ज्यादा महंगे थे उनमें किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन उसके बाद भी करोड़ों रुपयों का कारोबार हुआ है और अब देश भर से आए पशुपालकों को अगले साल लगने वाले पुष्कर मेले का इंतजार है।
दरअसल मेले में इस बार हरियाणा का अनमोल भी आया था। अनमोल एक भैंसा है जिसका वजन करीब पंद्रह सौ किलो है। उसकी खुराक पर हर रोज दो हजार का खर्च आता है और यह खर्च निकालने के लिए उसके केयर टेकर देश भर में उसका सीमन बेचते हैं। देश के कई राज्यों में उसके सैंकड़ों बच्चे हैं। उसकी कीमत करीब 23 करोड़ रुपए आंकी गई थी। लेकिन उसे खरीदने के लिए कोई नहीं आया। हांलाकि पूरे मेले में वह आकर्षण का केंद्र रहा और उसके साथ करीब पांच हजार से भी ज्यादा लोगों ने सेल्फी लेकर यादगार पल कैद किए।
दूसरा आकर्षण था 11 करोड़ रुपए का घोड़ा कर्मदेव...। दावा किया गया है कि ये देश का सबसे उंचा घोड़ा है जो अभी जीवित है। इसे भी खरीदने में किसी ने ज्यादा रूचि नहीं दिखाई। लोग सेल्फी लेते ज्यादा नजर आए। कर्मदेव भी अपने मालिक के साथ वापस लौट गया । लेकिन उसके बाद भी मेले में करीब 11 करोड़ 70 लाख के करीब कारोबार हो गया।
दरअसल पशु मेले में बड़ी संख्या में आने वाले लोगों ने दूधारु पशु खरीदे हैं। पशुपालन विभाग राजस्थान की मानें तो गायें और भैस ज्यादा बेची गई हैं। कैमल खरीदने के लिए बहुत ही कम लोग आए। जबकि कुछ ने घोड़े खरीदने के लिए लाखों रुपए चुकाए। उल्लेखनीय है कि हर साल लगने वाला पुष्कर इंटरनेशन कैटल फेयर दुनिया का सबसे बड़ा पशु मेला बताया जाता है। इसमें शामिल होने के लिए और राजस्थान की संस्कृति से जुड़ने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी भी आते हैं।
यह भी पढ़ें-50 हजार रुपए लीटर घी और एक हजार में एक किलो बिकता है इस गाय का दूध
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।