कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अचानक जयपुर आ रहे हैं। वह पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव को लेकर दावेदारों की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है।
जयपुर। राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे से ठीक 1 दिन बाद अचानक केंद्रीय मंत्री अमित शाह जयपुर आ रहे हैं। इस बारे में आज ही भाजपा राजस्थान संगठन को जानकारी दी गई है। वह एक दिन जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
जारी हो सकती है टिकट की लिस्ट
माना जा रहा है कि यह बैठक शुरुआती टिकट के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी इसी सप्ताह अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। जिस तरह से मध्य प्रदेश में पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट जारी करना शुरू कर दिया है। वैसे ही राजस्थान में भी पार्टी की ओर से काम शुरू हो सकता है।
पढ़ें सनातन धर्म से लेकर गहलोत को चेतावनी तक...राजस्थान में PM मोदी के भाषण को 10 प्वाइंट में समझिए
वरिष्ठ नेताओं संग मीटिंग
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बताया कि यह दौरा सार्वजनिक नहीं है। यानी इस बारे में मीडिया से कोई बातचीत या मुलाकात नहीं होगी। अमित शाह जयपुर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आएंगे और वहां पर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। संगठन को लेकर चर्चा होगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट को लेकर क्या रुख रख रखती है इस पर भी विचार होगा।
क्या मीटिंग में शामिल होंगी वसुंधरा
बड़ी बात यह है कि कल अमित शाह की मीटिंग में पार्टी के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं, लेकिन उनमें वसुंधरा राजे का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। इस मीटिंग को गुप्त बताया जा रहा है। अगर वसुंधरा को मीटिंग में नहीं बुलाया जाता है तो उनके लिए जो कयास लगाए जा रहे हैं वह काफी हद तक सच साबित हो सकते हैं।
पीएम ने भी मंच पर नहीं की थी वसुंधरा से बात
वसुंधरा राजे की भूमिका को लेकर अभी संशय चल रहे हैं। सोमवार 25 तारीख को जब प्रधानमंत्री जयपुर आए थे तो वसुंधरा राजे मंच पर उनके साथ मौजूद थीं। फिर भी पीएम ने एक बार भी वसुंधरा राजे से बातचीत नहीं की और ना ही उन्हें भाषण देने का कोई मौका मिला। अगर कल अमित शाह भी वसुंधरा राजे से मुलाकात नहीं करते हैं या उन्हें बैठक में नहीं बुलाते हैं तो तो भूमिका पर कई सवाल खड़े हो सकते हैं।