आरएलपी का झंडा लगाकर सड़क पर जीप लहराते युवकों का कारनामा, चुनाव से पहले वायरल हुआ वीडियो

राजस्थान में आरएलपी का झंडा लगाए एक जीप का वीडियो वायरल हो रहे है। इसमें कुछ युवक जीप को तेज रफ्तार में लहराते हुए चला रहे हैं।

जयपुर। राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि अगले महीने दस तारीख से पहले इलेक्शन कमीशन की बैठक हो सकती है और इसके बाद साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख भी  सामने आ सकती है। तारीख आने के साथ ही चुनाव की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो जाएंगी। राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के अलावा एक और पार्टी है जो वोटर्स खींचने का माद्दा रखती है। यह पार्टी है सांसद हनुमान बेनीवाल की आरएलपी।

जीप को ऐसे चला रहा है जैसे कोई बाइक 
दरअसल राजस्थान का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक जीप में काफी सारे युवक बैठे दिख रहे हैं और जीप को चालक ऐसे लहराकर चला रहा है जैसे कि बाइक दौड़ाई जाती है। वीडियो में लड़के शेखावटी इलाके में किसी स्टेट हाईवे पर अपनी जीप दौड़ाता नजर आ रहा है।

Latest Videos

पढ़ें  भारत में कोरिया दूतावास में आई नई गाड़ी, राजदूत ने भारतीय परंपरा से किया पूजा, वीडियो हुआ वायरल

जीप में बेनीवाल की पार्टा की झंडा लगा 
वीडियो को इसके जीप के आगे चल रहे वाहन से रिकॉर्ड किया जा रहा है। जीप पर हनुमान बेनीवाल की पार्टी का झंडा लगाया गया है और जीप से लड़के रह हाथों में डंडे घुमाते दिख रहे हैं। इस वीडियो के कई मायने निकाले जा रहे हैं। चुनाव से पहले संभव है कि आरएपली पार्टी का झंडा लगाकर पार्टी को बदनाम करने की यह साजिश भी हो सकती है। इस वीडियो पर फिलहाल सांसद हनुमान बेनीवाल का कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया है।  

बाइक पर स्टंट दिखाते वीडियो कई वायरल
बाइक पर स्टंट दिखाते कई वीडियो वायरल हुए हैं लेकिन किसी पार्टी का झंडा लगाकर ऐसे डंडा लहराते युवकों का वीडियो पहली सामने आया है। जीप को बेतरतीब ढंग से चलाया जा रहा था जिससे कभी भी हादसा हो सकता था।

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024