राजस्थान में 22 खूंखार अपराधी लोहे के सरिये काटकर भागे, डबल मर्डर-गैंगरेप और लूट के आरोपी थे

Published : Feb 12, 2024, 04:31 PM IST
 Jaipur juvenile home

सार

राजस्थान के जयपुर से हैरान कर देने वाली खबर है। जहां एक साथ 22 खूंखार बाल आरोपी बाल सुधार गृह से फरार हो गए। सभी जेल की लोहे की रॉड तोड़कर भागे हैं। पुलिस से लेकर जेल तक में हड़कंप है।

जयपुर. राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। राजस्थान से एक साथ 22 खूंखार आरोपी फरार हुए हैं। इनकी उम्र चौदह साल से 18 साल के बीच है। इनमें बड़ी वारदात के आरोपी भी शामिल है। जिन पर डबल मर्डर, गैंगरेप, फायरिंग, लूट जैसी गंभीर धाराओं के केस दर्ज हैं। यह एस्केप राजस्थान की सबसे सुरक्षित बाल सुधार गृह से हुई है। इस घटना के बाद पूरे जिले में हडकंप मचा हुआ है। पूरे शहर की पुलिस इन खूंखार आरोपियों को तलाश करने में जुट गई है।

खिड़की पर लोहे के मोटे सरिए लगाए थे, उनको काटकर भागे....

जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बताया कि बाल सुधार गृह के पीछे की ओर स्टोर रुम बना हुआ है। इस स्टोर रूम में बड़ी खिड़कियां है। जिन पर खिड़कियों के अलावा लोहे के मोटे मोटे सरिये लगाए गए हैं, ताकि यहां से बाहर नहीं जाया जा सके। लेकिन आज सवेरे करीब पांच बजे से छह बजे के बीच में बाल अपचारी इन मोटे सरियों को काटकर फरार हो गए। ये जयपुर समेत आसपास के जिलों में आरोपी हैं। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि किसी बाहरी व्यक्ति की मदद से ये काम किया गया है।

बाल सुधार पर आयोजन होना था, उससे पहले ही कांड हो गया....

बताया जा रहा है कि एक या दो दिन में बाल सुधार को लेकर बाल सुधार गृह में एक बड़ा आयोजन होना थां जिनमें बाल अपचारियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर बातचीत और चर्चा होनी थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उससे पहले ही बाल अपचारी बड़ा कांड़ कर गए।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी