राजस्थान में 25 में से 22 सांसद करोड़पति, सिर्फ ये 3 MP के पास नहीं ज्यादा रकम

Published : Jun 09, 2024, 06:25 PM IST
Lok Sabha MP

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। सभी सांसदों में चर्चा है कि कौन मंत्री बन रहा है। वहीं यह भी चर्चा है कि किसके पास कितनी दौलत है। राजस्थान में 25 में से 22 सांसद करोड़पति हैं। आइए जानते हैं इनकी दौलत…

जयपुर. लोकसभा चुनाव के बाद आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। वहीं अब देश भर में लोकसभा चुनाव का शोर भी थम चुका है। अब चर्चा है तो इस बार जीतने वाले सांसदों की। यदि बात करें राजस्थान की तो यहां 25 में से 22 सांसद करोड़पति है। इतना ही नहीं भरतपुर सीट पर जीत हासिल करके सबको चौंकाने वाली कांग्रेस की संजना राजस्थान की सबसे गरीब सांसद है।

जानिए किस सांसद के पास कितनी दौलत

पाली से सांसद पीपी चौधरी के पास 40.71 करोड़, झालावाड़ से सांसद दुष्यंत सिंह के पास 38.93 करोड़, जयपुर ग्रामीण से सांसद राव राजेंद्र सिंह के पास 29.33 करोड़,टोंक से सांसद हरिश्चंद्र मीणा के पास 23.7 करोड़, गजेंद्र सिंह शेखावत के पास 19.30 करोड़, उम्मेदाराम बेनीवाल के पास 19.27 करोड़ झुंझुनू सांसद बृजेंद्र ओला के पास 16.02 करोड़ और श्रीगंगानगर से सांसद कुलदीप इंदौरा के पास 13.71 करोड़, मुरारी लाल मीणा के पास 13.57 करोड़, भाजपा से अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी के पास 13.38 करोड़,लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के पास 10.62 करोड़ भीलवाड़ा से सांसद दामोदर अग्रवाल के पास 7.13 करोड़ चूरू से सांसद राहुल के पास 5.33 करोड़ रुपए है।

अर्जुन राम मेघवाल से लेकर भूपेंद्र यादव तक

वहीं सीपी जोशी के पास 4.09 करोड़, अर्जुन राम मेघवाल के पास 3.76 करोड़, भजनलाल जाटव के पास 3.32 करोड़, मन्नालाल रावत के पास 2.71 करोड़, मंजू शर्मा के पास 2.36 करोड़, भूपेंद्र यादव के पास 2.32 करोड़,लुंबा,राम चौधरी के पास 1.95 करोड़,राजकुमार राऊत के पास 1.71करोड़, महिमा सिंह मेवाड़ के पास 1.13 करोड़, हनुमान बेनीवाल के पास 80 लाख, सीकर से सांसद अमराराम के पास 40 लाख और भरतपुर से सांसद संजना के पास 23 लाख की प्रॉपर्टी है।

राजनीति के अलावा ये सांसद करते हैं बिजनेस

एक्सपर्ट की माने तो राजनीति से प्रॉपर्टी का कोई सीधा संबंध नहीं होता है क्योंकि नामांकन के समय वह सभी प्रॉपर्टी जोड़ी जाती है जो प्रत्याशी ने खुद ने कमाई है या उसे विरासत में मिली है। राजस्थान में ज्यादातार नेताओं के बिजनेस चलते हैं। ऐसे में उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी होना कोई बड़ी बात नहीं है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बीवी से नफरत, लेकिन 10 साल की प्यारी बेटी की हत्या, हृदयविदारक है अलवर की घटना
Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम