जा रहे थे सत्संग में, काल ने रोका रास्ता...ट्रोले में घुसी बस, 3 की मौत, 45 घायल

राजस्थान के जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बस और ट्रोले की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 46 लोग घायल हो गए। हादसे की जांच पुलिस और परिवहन विभाग कर रहे हैं।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 23, 2024 4:57 AM IST / Updated: Oct 23 2024, 10:28 AM IST

जयपुर। राजस्थान में जयपुर से दिल्ली जाने वाले नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक ट्रोले से बस टकरा गई। यह हादसा इतना भीषण था कि घटना में बस में बैठे हुए तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 46 यात्री घायल हो चुके हैं। इनमें से 17 को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। बस में सवार सभी लोग दिल्ली में आयोजित दादा स्वामी के सत्संग में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

कहां हुआ ये एक्सीडेंट?

घटना राजधानी जयपुर के नजदीक कोटपूतली में कंवरपुरा स्टैंड पर हुई। यहां के थानाधिकारी राजेश शर्मा के अनुसार नेशनल हाईवे पर स्लीपर बस अजमेर से रवाना होकर दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान कंवरपुरा स्टैंड पर आगे चल रहे ट्रोले से वह बस टकरा गई। इसके बाद बस में सवार लोग घायल हो गए। ज्यादातर लोगों के खून बहने लगा।

Latest Videos

हादसे को बाद ट्रोले को लेकर फरार हो गया ड्राइवर

हादसे की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद ट्रोले का ड्राइवर अपने ट्रोले को वहां से लेकर फरार हो गया। पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी भी करवाई लेकिन कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी। वही इस मामले में कलेक्टर कल्पना अग्रवाल का कहना है कि बस में बैठने वाले सभी लोग अजमेर और उसके आसपास के इलाकों के हैं। अजमेर के लोग तीन से चार बसों के जरिए एक साथ वहां से रवाना हुए थे। इन्हीं में से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मरने वालों के नाम माया, सुनीता साहू और विशाल शर्मा है।

17 घायलों की हालत गंभीर होने पर जयपुर किए गए रेफर

वही इस घटना में सुशील जेठालाल, मधु, कोमल सहित 17 घायलों को इलाज के लिए जयपुर रैफर कर दिया गया है। उसके अतिरिक्त गणपत लाल, जगदीश, ज्ञान देवी ,हीरा सिंह, रमेश, शंकरलाल, अजीत, ईश्वर, मधु, सुरेंद्र, राजेंद्र सहित अन्य लोगों को कोटपूतली के स्थानीय अस्पताल में ही इलाज जारी है।

हादसे की वजह की खोजबीन कर रही पुलिस

हालांकि अब तक इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने या बस के असंतुलित होने, आगे चल रहे ट्रोले के अचानक ब्रेक लगाने के चलते यह हादसा हो सकता है। फिलहाल परिवहन विभाग और पुलिस की टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी।

 

ये भी पढ़ें...

17 लड़कियां और 8 लड़के...होश उड़ाने वाला था अंदर का नजारा

ट्रेन में भूख से तड़प रहा था लावारिस नवजात, कांस्टेबल बना फरिश्ता

Share this article
click me!

Latest Videos

दोस्ती पर पुतिन ने कह दी बड़ी बात, खिलखिलाकर हंस पड़े PM मोदी
LIVE: BRICS समिट के लिए रूस पहुंचे PM Modi
LIVE: केरल के वायनाड में प्रियंका गांधी का रोड शो
दिवाली से पहले हर किसी को जरूर कर लेना चाहिए ये 7 काम । Diwali 2024
शोक में डूबा बच्चन परिवार, जय बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का हुआ निधन