
अजमेर में सांप काटने की घटना। राजस्थान के अजमेर के अमरपुर गांव में 2 बच्चों को कोबरा सांप ने काट लिया। एक के बाद दूसरी घटना ने पूरे परिवार में कोहराम मचा दिया। परिवार वाले अभी बड़े बेटे की मौत का गम भुला भी नहीं पाए थे कि छोटे बेटे को भी सांप ने काट लिया। दो दिन पहले सोमवार को छोटे बेटे वीरेंद्र सिंह को सांप ने काटा था, जो सिर्फ 3 साल का था। जबकि, 3 महीने पहले वीरेंद्र के बड़े भाई देवेंद्र को भी कोबरा सांप ने काटा था, जिसकी उम्र 5 साल थी।
बच्चों के पिता कैलाश सिंह ने कहा-"जब बड़े बेटे को सांप ने काटा था, उस समय उसकी तलाश की गई थी। लेकिन वो नहीं मिला। गांव के लोगों ने मिलकर कई घंटे तक मेरे घर के अलावा आसपास के घरों में भी काटने वाले सांप को तलाशा था, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार रात को जब छोटा बेटा सो रहा था, उसे भी सांप ने काट लिया। हमलोग बच्चे को अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज भी कराया, लेकिन शरीर में काफी जहर फैल चुका था। डॉक्टर उसे बचा न सके। दो जान लेने के बाद अब पता चला कि सांप घर में ही मौजूद था। उसे पकड़ लिया गया है। हमारा तो सब खत्म हो चुका है।''
राजस्थान में सांप के काटने से मौत
राजस्थान में बीते एक महीने के दौरान सांप के काटने से करीब 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें बच्चों की संख्या ज्यादा है। कुछ दिन पहले एक लड़की को जहरीले सांप ने काट लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। बता दें कि बारिश के मौसम में सांप अपने होल से निकलकर सुरक्षित जगहों की तलाश में निकलते हैं, क्योंकि बरसात के दिनों में उनके बिल में पानी घुस जाता है।
ये भी पढ़ें: टोंक में महिला को सांप ने काटा-मौत, एक दिन पहले ही वायरल हुआ था इसका रील
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।