अजमेरः लोग खा रहे थे किडनी और लीवर खराब करने वाला गुड़, मिला खतरनाक केमिकल

राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद में मेडिकल डिपार्टमेंट की फूड सेफ्टी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9000 किग्रा. मिलावटी गुड़ जब्त किया। फैक्ट्री में गुड़ बनाने के लिए खतरनाक केमिकल सफोलाइट का इस्तेमाल हो रहा था, जिससे हेल्थ के लिए नुकसानदायका है।

rohan salodkar | Published : Sep 20, 2024 6:49 AM IST / Updated: Sep 20 2024, 03:38 PM IST

अजमेर। राजस्थान में मेडिकल डिपार्टमेंट की फूड सेफ्टी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने अजमेर के नसीराबाद क्षेत्र में देराठु गांव में स्थित महावीर कॉलोनी में मिलावटी गुड़ बनाने की फैक्ट्री में दबिश दी है। यहां से करीब 9 हजार किलो गुड़ सीज किया गया है।

कौन कर रहा था नकली गुड़ फैक्ट्री का संचालन

Latest Videos

फूड सेफ्टी ऑफिसर अजय मोयल ने बताया कि फैक्ट्री का संचालन उत्तर प्रदेश निवासी मुकेश जैन कर रहा था। कार्रवाई के दौरान टीम को 25-25 किग्रा. की पैकिंग के गुड़ के 360 कार्टून मिले हैं। जिनका कुल वजन करीब 9000 किग्रा. है।

गुड़ में मिला रहा था ये खतरनाक केमिकल

टीम ने गुड़ में मिलाया जाने वाला पदार्थ सफोलाइट भी बरामद किया है। यह एक तरीके का केमिकल होता है। जिसका इस्तेमाल खाने पीने की चीजों में मिलाकर गुड़ को ज्यादा पीला करने के लिए किया जाता है। इसका सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। इससे लीवर और किडनी तक भी खराब होने का खतरा बना रहता है।

बिना लाईसेंस की चल रही थी फैक्ट्री

वही जिस फैक्ट्री में यह गुड़ बनाया जा रहा था वहां पर इंसान और जानवर दोनों के लिए एक साथ गुड़ बनाया जा रहा था। इस फैक्ट्री के पास ऑपरेशन के लिए न तो कोई लाइसेंस था और ना ही किसी प्रकार का कोई डॉक्यूमेंट मिला। यहां तक कि जिस जगह गुड बनाया जा रहा था वहां चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली थी।

स्वास्थ्य विभाग ने चला रखा है अभियान

आपको बता दे कि फेस्टिवल सीजन में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाकर मिलावटखोरी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करती है। यदि कोई मिलावट करता पाया जाता है तो विभाग द्वारा उसका लाइसेंस रद्द करने जैसी भी कार्रवाई की जाती है।

 

ये भी पढ़ें...

आदमखोर हुआ ये जंगली जानवर, 3 लोगों को कच्चा चबा गया....घरों में कैद हुए लोग

घूंघट वाली सरपंच का अंग्रेजी भाषण सुन IAS टीना डाबी भी दंग, जोरदार Video Viral

Share this article
click me!

Latest Videos

छठ पर्व पर महिलाएं क्यों लगाती हैं नाक से लेकर मांग तक सिंदूर, खास है वजह । Chhath Puja 2024
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
US Election 2024: Donald Trump और Kamala Harris में हुआ टाई तो कौन बनेगा राष्ट्रपति?
US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश