आदमखोर हुआ ये जंगली जानवर, 3 लोगों को कच्चा चबा गया....घरों में कैद हुए लोग

राजस्थान के उदयपुर में एक आदमखोर पैंथर ने पिछले 11 दिनों में 3 लोगों की जान ले ली है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। पैंथर ने आबादी वाले क्षेत्रों में हमला किया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है और वे सुरक्षा के लिए रात में लाठियों से पहरा दे रहे हैं।

rohan salodkar | Published : Sep 20, 2024 5:28 AM IST

उदयपुर। राजस्थान का उदयपुर जिला वैसे तो टूरिस्ट सिटी के नाम से भी पहचाना जाता है, लेकिन यहां पर पिछले करीब दो सप्ताह से एक आदमखोर पैंथर के चलते दहशत का माहौल है। यह आदमखोर पैंथर 11 दिन में 3 लोगों की जान ले चुका है। बीती रात भी पैंथर के हमले से एक युवक की मौत हो गई।

भेवड़िया गांव में एक व्यक्ति की पैंथर ने ले ली जान

Latest Videos

बीती रात पैंथर ने गोगुंदा क्षेत्र के भेवड़िया गांव में खुमाराम नाम के शख्स पर हमला किया। हमले में घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खुमाराम जंगल से अपने घर की तरफ आ रहे थे। इसी बीच आबादी क्षेत्र के पास ही पैंथर में उन पर हमला कर दिया। अब देर रात वह आबादी की ओर आ पहुंचा है और अभी लापता है।

दो बच्चों की पहले ही ले चुका है जान

जबकि इससे पहले बुधवार को पैंथर ने उन्डीथल में एक 9 वीं कक्षा की मासूम छात्रा पर हमला कर दिया था। हमले में उसकी भी मौत हो गई थी। वही करीब 10 दिन पहले पैंथर ने स्कूल जा रहे एक नाबालिग बच्चे पर हमला कर दिया था। हमले में उस बच्चे की भी मौके पर ही मौत हो गई थी।

आदमखाेर पैंथर आबादी वाले क्षेत्र में करता है हमला

इन तीनों ही हमले में एक बात समान है कि तीनों ही हमले आबादी क्षेत्र के पास हुए हैं। आमतौर पर ऐसा होता नहीं है कि आबादी इलाके के पास स्थित जगह पर ही पैंथर हमला करते हो। हालांकि वन विभाग के लोग लगातार पैंथर को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लग पा रही।

रात भर लाठियां लेकर पहरा दे रहे ग्रामीण

स्थानीय लोग बताते हैं कि पैंथर पहले भी कई बार आबादी इलाके में आता था। कई बार उसके मूवमेंट हुए लेकिन आज तक पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि पैंथर लोगों पर हमला कर रहा हो। ग्रामीण लोग इस घटना के बाद इतना डर चुके हैं कि वह रात के समय लाठियां लेकर गश्त कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

जोधपुर की प्रेरणा ने सेना में रचा इतिहास, फौजी परिवार से मिली हिम्मत

बेटे के काम पर जाते ही बुजुर्ग ससुर 24 साल की बहू को कमरे में बुलाता, फिर करता..

Share this article
click me!

Latest Videos

छठ पर्व पर महिलाएं क्यों लगाती हैं नाक से लेकर मांग तक सिंदूर, खास है वजह । Chhath Puja 2024
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts