
अलवर. बीते दिनों अलवर जिले में हुई एक घटना ने सबको हैरान कर दिया। जहां एक कमरे में मां और उसके तीन बेटे-बेटी के शव पड़े मिले। अब इस मामले में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने मामले में महिला के पति को ही गिरफ्तार किया है। जिसने केवल चाय नहीं बनाने की बात पर अपनी पत्नी और तीनों बच्चों का मर्डर कर दिया।
बहन और बच्चों को जहर देकर मारा
पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर मृतक महिला मंजू के भाई सुरेंद्र ने अपने जीजा तेजपाल के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि उसके जीजा ने उसकी बहन और बहन के बच्चों को जहर देकर मार दिया। जिसके चलते चारों एक ही बिस्तर पर पड़े मिले। आपको बता दे की मंजू के अलावा तेजपाल ने 11 साल की बेटी शिवानी, 7 साल की दिव्यांशी और 6 साल के प्रियांशु को मारा था।
पति ने सुनाई खरी खोटी
पुलिस के अनुसार पुलिस को मामला शुरू से ही संदिग्ध लग रहा था। ऐसे में पुलिस ने लगातार महिला के पति पर नजर बनाए रखी। जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बता दिया कि वह खेत से काम करके घर पर लौटा तो अपनी पत्नी मंजू को चाय बनाने के लिए कहा लेकिन मंजू ने उसे कहा कि तुम बच्चों के लिए करते ही क्या हो जो तुम्हारे लिए चाय बना कर दूं।
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में 16 वें एवेन्यू गौर सिटी 2 में लगी भीषण आग, वीडियो वायरल
तकिये से मुंह दबाकर मार डाला
इस बात से एक बार तेजपाल नाराज हुआ और फिर रात को 10 बजे घर आया। जहां उसने पहले तो अपनी पत्नी के चांटा मारा और फिर तकिए से मुंह दबाकर मर्डर कर दिया और इसके बाद एक ही कमरे में सो रहे अपने तीनों बच्चे-बच्ची का मुंह भी ताकि इसे दबाकर उनका मर्डर कर दिया। और अगले दिन पुलिस के सामने ही रोने का नाटक करने लगा।
यह भी पढ़ें: जेल में बंद UP के समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी के ठिकानों पर ED की रेड
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।