सार

ग्रेटर नोएडा की एक 20 मंजिला इमारत में गुरुवार को भीषण आग लग गई। जिसके कारण दो फ्लैट जलकर खाक हो गए। ये आग ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित 16 वें एवेन्यू गौर सिटी 2 में लगी थी। जिसे काफी मश्क्कत के बाद कंट्रोल किया गया है।

नोएडा. ग्रेटर नोएडा स्थित 16 वें एवेन्यू गौर सिटी 2 में गुरुवार को भीषण आग लग गई। जिसके कारण दो फ्लैट पूरी तरह जल गए। आग के कारण भयंकर धुआं निकला, जिसके कारण लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां भागते नजर आए। ये तो अच्छा हुआ कि आग पर समय रहते काबु पा लिया गया। अन्यथा ये बड़ा हादसा हो जाता। इस हादसे में किसी को किसी प्रकार का कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है।

एक से कई फ्लेटों में पहुंची आग

ग्रेटर नोएडा में स्थित गौर सिटी 2 में लगी आग एक फ्लेट से दूसरों फ्लेटों में फैल गई। जिसके कारण कई फ्लेट आग की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में आग लगने के कारण लोग फ्लेटों में फंस गए। क्यों​कि बाहर निकलने पर भी जान का खतरा था। ऐसे में सूचना मिलने पर आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी पहुंची। जिनके द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।

धुआं धुआं हो गई पूरी बिल्डिंग

आग के कारण इतना धुआं निकल रहा था कि आसपास की बिल्डिंग वाले लोग भी धुएं के कारण परेशान थे। वहीं जिस बिल्डिंग में आग लगी थी। वह तो पूरी तरह धुएं की चपेट में आने से लोगों का दम घुटने लगा था। ऐसे में जिन लोगों को बाहर निकलने में कोई दिक्कत नहीं थी। वे अपने फ्लेटों से बाहर निकल आए। आग के कारण बिल्डिंग में अफरा तफरी मच गई। हालांकि अभी तक किसी के झुलसने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan : एक कप चाय के लिए पिता बना हैवान, अलवर में तीन बच्चों के साथ पत्नी को मार डाला

दो फ्लेट जलकर खाक

बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा की जिस बिल्डिंग में आग लगी है। उसके दो फ्लेट पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं। हालांकि आग को फायर बिग्रेड की टीम ने बुझा दिया है। इस कारण अब कोई डर वाली बात नहीं है। वहीं इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। हालांकि दो फ्लेट जिस तरह जल रहे थे। उसे देखकर बिल्डिंग में अफरा तफरी मच गई थी।

यह भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बुक करने वाले गाड़ी मालिक सावधान, बेंगलुरु पुलिस ने जारी की चेतावनी