अलवर राजस्थान में एक ​दिन पहले ही निकाला ताजियों का जुलूस, जानिए क्या थी वजह

राजस्थान के अलवर शहर में मुस्लिम समाजजनों ने मुहर्रम के एक दिन पहले ही ताजियों का जुलूस निकाल लिया। इसे शहर में हिंदू मुस्लिम कौमी एकता की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि बुधवार से यहां भगवान जगन्नाथ मेले की शुरुआत हो गई है।

subodh kumar | Published : Jul 17, 2024 8:11 AM IST

अलवर. जहां देशभर में 17 जुलाई को मोहर्रम मनाया गया। हर जगह बुधवार को मोहर्रम के ताजियों का जुलूस निकल रहा है। वहीं राजस्थान के अलवर शहर में मुस्लिम समाज ने एक दिन पहले ही 16 जुलाई को ताजियों का जुलूस निकाल लिया। ताकि हिंदू समाज भी भगवान जगन्नाथ के पांच दिवसीय मेले का आयोजन अच्छे से कर सके। मुस्लिम समाज के इस सराहनीय कदम की पूरे राजस्थान में वाह वाही हो रही है।

मोहर्रम का जुलूस निकाला

Latest Videos

दरअसल हर साल की तरह इस साल भी अलवर शहर से होकर जूलूस निकाला गया। लेकिन इस साल मुहर्रम के दिन ही भगवान जगन्नाथ का मेला शुरू होना है जो अगले चार से पांच दिन जारी रहेगा। इस मेले में राजस्थान के कई शहरों के लोग शामिल होते हैं और ये मेला शहर के अंदर लगता है। इसमें लाखों की संख्या में लोग आते हैं। इस साल भी यह मेला लगाया जा रहा है।

जहां से निकलने थे ताजिए वहां मेला

जिस जगह पर मेला लगाया जा रहा है। वहां से आज यानी बुधवार को मुहर्रम का जूलूस निकलना था, लेकिन भीड़ और परेशानी के कारण इस बार मुस्लिम समाज ने एक दिन पहले ही यानी मंगलवार को ही ताजिया का जूलूस निकाल लिया। यह जूलूस शहर के बीचों बीच से निकला और उसके बाद ताजियों को कर्बला मैदान पहुंचा दिया गया। फिर समाज के कुछ लोग वहां ताजियों की सुरक्षा के लिए ठहरे और अन्य वहां से चले गए।

कर्बला में सुपुर्द ए खाक होंगे ताजिए

अब आज रात को समाज के लोग सीधे ही कर्बला मैदान पहुंचेंगे और ताजियों को सुपुर्दे ए खाक किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पहले ये आयोजन आज ही के दिन रखा गया था। समाज का कहना था कि वे लोग शहर के बाहरी हिस्सों से ताजिया ले जाएंगे, लेकिन बाद में जब हिंदु समाज के लोगों ने ताजिया निकालने वाले समाज के बड़े लोगों से बातचीत की तो उन्होनें ताजिया एक दिन पहले ही निकालने की हांमी भर दी और कल रात ताजिया निकाल लिए गए।

यह भी पढ़ें : 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस वे, सिर्फ 7 घंटे में प्रयागराज से दिल्ली

यहां से निकलते हैं ताजिये

अलवर में बड़ा ताजिया मेव बोर्डिंग से और छोटा ताजिया नंगली मोहल्ले से निकाला जाता है। इसके अलावा छोटे और बड़े मिलाकर करीब बीस से भी ज्यादा ताजियां निकाले जाते हैं जिनमें हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल होते हैं। ये ताजिया शहर के बीचों बीच मस्जिदों और दरगाहों के आगे से ले जाए जाते हैं। इस दौरान पट्टे और कलाबाज, तलवारबाजी, लाठी चलाना और अन्य हुनर पेश करते हैं।

यह भी पढ़ें : 18 जुलाई को खुलेगा जगन्नाथ पुरी का खजाना, मंदिर में प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ