सोने का मोबाइल-लग्जरी कारें और कई बंगले, जानें कैसे धनकुबेर बना सरकारी कर्मचारी

Published : Aug 03, 2024, 01:43 PM ISTUpdated : Aug 03, 2024, 05:40 PM IST
rajasthan anti corruption bureau

सार

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सांचौर नगर परिषद के कमिश्नर योगेश कुमार आचार्य के पास से करोड़ों की संपत्ति जब्त की। सरकारी कर्मचारी के पास से  जयपुर, जोधपुर, सुमेरपुर, पाली समेत नौ शहरों में प्रॉपर्टी मिली है।

जयपुर. राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने छोटे से जिले सांचौर में नगर परिषद के कमिश्नर के ठिकानों पर छापेमारी की। उसके पास से इतनी दौलत मिली जिसे देखकर अफसरों की आंखे फटी की फटी रह गईं। 9 शहरों में एक साथ रेड की गई  और सभी शहरों में अकूत संपत्ति मिली। अब परिवार को भी टारगेट किया गया है और सभी की जानकारी निकाली जा रही है। इस कमिश्नर का नाम योगेश कुमार आचार्य है। उनके खिलाफ बड़ा केस बनाने की तैयारी चल रही है।

जयपुर, जोधपुर, सांचौर, सुमेरपुर, पाली समेत 9 शहरों में प्रॉपर्टी

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडिशनल एसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि शुक्रवार से हम सर्च कर रहे हैं और यह सर्च चल रही है। योगेश के बारे में जानकारी मिली थी कि वे गलत तरीकों से पैसा बना रहे हैं। उनके बारे में और जानकारी जुटाई गई तब जाकर अब खुलासे हो रहे हैं। उनके पास से जयपुर, जोधपुर, सांचौर, सुमेरपुर, पाली समेत नौ शहरों में प्रॉपर्टी मिली है। उनके घर से ही 22 लाख रूपए कैश मिले हैं।

करोड़ों की जमीन और हर शहर में एक फ्लैट

पाली जिले में बांध के पास 28 बीघा जमीन, यह जमीन करोड़ों की है। सुमेरपुर इलाके में लग्जरी फार्म हाउस मिला है। उनके खुद के पास से सात मकानों और लग्जरी फ्लैट के कागज मिले हैं। ये जमीन और मकान जयपुर, जोधपुर और बाडमेर जैसे बड़े शहरों मे है। उनके पास से चार लग्जरी कारें मिली हैं, जिनकी कीमत सवा करोड़ के करीब है। सोना जड़ा हुआ विशेष तरह का मोबाइल मिला है। करीब चालीस महंगी घड़ियां मिली हैं, जो लाखों की है। उनकी बेटी अमेरिका में पढ़ रही है, जिसकी पढ़ाई पर करीब एक करोड़ का खर्च अब तक आया है। बड़ी बात ये है कि उनको पिछले महीने ही नगर परिषद का कार्यवाहक कमिश्नर बनाया गया है।

कई बैंकों में खोल रखे हैं ज्वैलरी के लॉकर्स

एसीबी के डीजी डा. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि योगेश आचार्य के खिलाफ अब आय से अधिक सम्पत्ति का केस बनाने जा रहे हैं। उनके परिवार के लोग भी टारगेट पर हैं। उनके कई लॉकर्स आज खोले जाने हैं। उन्होनें राजूराम और चूनाराम नाम के दो व्यक्तियों के नाम से कई बेनामी प्रॉपर्टी खरीदी है, ऐसी जानकारी मिली है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में ईडी की रेड, कांग्रेस और आरएलपी के इन नेताओं के घर छापेमारी

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी