
Barmer Police Attack Case: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer Crime News) से रिश्तों को झकझोर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस घटना ने न केवल इलाके में दहशत फैलाई है बल्कि इसने कानून-व्यवस्था और समाज में पनपते अविश्वास पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला तब शुरू हुआ जब शादी के महज तीन महीने बाद ही एक विवाहित महिला अपने प्रेमी संग घर से फरार हो गई। इसी घटना ने खून-खराबे और हिंसा को जन्म दिया।
सदर थाना क्षेत्र के हाथीतला टोल पर गुरुवार रात कुछ बदमाशों ने सनावड़ा निवासी भूराराम पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी नाक काट दी। घटना इतनी खौफनाक थी कि आसपास दहशत फैल गई। भूराराम गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे पहले जिला अस्पताल और बाद में जोधपुर रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें…जयपुर में खुल रही ऐसी पहली हाईटेक लैंग्वेज लैब: विदेश में आसानी से मिलेगी जॉब
पुलिस जांच में सामने आया कि यह हमला सीधे-सीधे उस विवाद से जुड़ा है, जिसमें 10 अगस्त को भूराराम के रिश्तेदार रेंवताराम एक शादीशुदा महिला को भगा ले गया था। महिला के परिजनों का शक था कि भूराराम ने इस भागने की घटना में मदद की। इसी शक ने बाड़मेर वायलेंस (Barmer Violence) का रूप ले लिया और महिला के भाई हनुमान समेत उसके रिश्तेदारों ने भूराराम को बेरहमी से पीटा और नाक काट दी।
सूत्रों के मुताबिक, महिला की शादी चार महीने पहले ही हुई थी, लेकिन पति से अनबन के कारण वह प्रेमी से संपर्क में आई और सावन में पीहर आने के दौरान उसके साथ भाग गई। परिवार ने गुमशुदगी रिपोर्ट तो दर्ज कराई थी लेकिन अपेक्षित कार्रवाई न होने से परिजनों में गुस्सा था। इसी नाराजगी ने खतरनाक रूप ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली थाना इंचार्ज बलभद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अब पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
यह घटना केवल एक आपराधिक मामला नहीं बल्कि रिश्तों में अविश्वास और संदेह का घातक रूप भी दिखाती है। सवाल यह है कि क्या तीन महीने की शादी और छोटे-मोटे झगड़े किसी को इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर सकते हैं? और क्या केवल शक के आधार पर किसी निर्दोष की जिंदगी तबाह कर देना जायज है?
यह भी पढ़ें…राजस्थान में पुलिस पर औरतों का हमला! आंखों में मिर्ची झोंककर सिर फोड़े, आखिर क्यों भड़की भीड़?
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।