
Women Attack Police Rajasthan: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में गुरुवार शाम एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। यहां सौतेले भाइयों के बीच रंजिश ने ऐसा रूप लिया कि पुलिस दल पर ही भीड़ ने हमला बोल दिया। महिलाओं ने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और लाठियों-पत्थरों से मारपीट की। इस हिंसा में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ।
दरअसल, 12 दिन पहले गांव में एक युवक की संदिग्ध मौत हुई थी। पहले इसे प्राकृतिक मौत मानकर मामला शांत कर दिया गया था। दोनों पक्षों में समझौता भी हो चुका था। लेकिन युवक के परिजन अब भी मानते थे कि मौत के पीछे सौतेले भाई और उसका परिवार जिम्मेदार है। युवक की बरसी पर यह विवाद फिर से भड़क गया और देखते ही देखते हिंसा का रूप ले लिया।
सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो माहौल अचानक और उग्र हो गया। कांस्टेबल प्रकाश चंद्र के अनुसार, भीड़ ने पहले पथराव किया और फिर पुलिसकर्मियों पर मिर्च पाउडर फेंक दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए पीछे हटना पड़ा।
यह भी पढ़ें… जैसलमेर की धरती पर फिर गूंजे डायनासोर के कदम? मेघा गांव में मिले रहस्यमयी निशान
प्रतापगढ़ एसपी बी. आदित्य ने बताया कि घटना में शामिल नौ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह है कि जब दोनों पक्षों के बीच पहले ही समझौता हो चुका था, तो फिर विवाद कैसे भड़का? फिलहाल गांव में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें… जयपुर में खुल रही ऐसी पहली हाईटेक लैंग्वेज लैब: विदेश में आसानी से मिलेगी जॉब
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।