Foreign Language Lab : जयपुर में राजस्थान सरकार की पहली हाईटेक लैंग्वेज लैब खोलने जा रही है। यहां अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश और जापानी जैसी विदेशी भाषाओं की ट्रेनिंग मिलेगी। यह पहल युवाओं को विदेश में पढ़ाई और नौकरी के लिए तैयार करेगी। 

Language Lab Jaipur : राजस्थान के युवाओं के लिए अब विदेश जाने का सपना और आसान होने जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की है कि जयपुर में अत्याधुनिक ‘लैंग्वेज लैब’ स्थापित की जाएगी, जहां छात्रों और युवाओं को अंग्रेजी के साथ-साथ फ्रेंच, स्पैनिश और जापानी जैसी विदेशी भाषाओं की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस पहल का सीधा फायदा उन युवाओं को होगा जो विदेशों में पढ़ाई या नौकरी करना चाहते हैं।

विदेशों में नौकरी के नए रास्ते खुलेंगे 

भाषा की दिक्कत के कारण अक्सर विदेशों में रोजगार पाने में युवाओं को मुश्किल होती है। लेकिन अब इस लैब में मिलने वाले प्रशिक्षण से वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न केवल आत्मविश्वास के साथ काम कर पाएंगे बल्कि टूरिज़्म, आईटी, शिक्षा और बिज़नेस जैसे क्षेत्रों में भी आसानी से अवसर हासिल कर सकेंगे।

राजस्थान के सीएम का नया विजन 

 विकसित राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कहना है कि जब राज्य का युवा मजबूत और आत्मनिर्भर होगा तभी विकसित राजस्थान का सपना साकार होगा। सरकार का लक्ष्य है कि यहां के विद्यार्थी और युवा वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएं।

निवेश समिट से जुड़ा कनेक्शन

बीते साल हुई राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में कई मल्टीनेशनल कंपनियों ने राज्य में निवेश और युवाओं को रोजगार देने में रुचि दिखाई थी। अब सरकार की यह नई पहल उन कंपनियों के लिए प्रशिक्षित और योग्य मानव संसाधन उपलब्ध कराएगी।

दिल्ली दौरे से शिक्षा को बड़ा लाभ

  • मुख्यमंत्री के हालिया दिल्ली दौरे में शिक्षा क्षेत्र को लेकर भी बड़ी सौगात मिली। केंद्र सरकार ने 3,200 करोड़ रुपये की राशि राजस्थान के लिए स्वीकृत की है। यह फंड स्कूलों के निर्माण, डिजिटल लैब, व्यावसायिक शिक्षा और नवाचार संबंधी कार्यों पर खर्च होगा। इसके साथ ही जयपुर मेट्रो फेज-2 और कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जैसे प्रोजेक्ट्स को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
  • नई लैंग्वेज लैब को लेकर युवाओं में उत्साह है। कई छात्रों का कहना है कि अगर वे विदेशी भाषाओं में दक्ष हो जाते हैं तो पढ़ाई और नौकरी के लिए विदेश जाना अब सिर्फ सपना नहीं रहेगा बल्कि हकीकत बन सकेगा।