राजस्थान की भजनलाल सरकार कांग्रेस पार्टी को घेरने की तैयारी में है। गहलोत सरकार की योजनाओं में फेरबदल की हो या सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के कामकाज की, हर काम पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
जयपुर. राजस्थान में बीजेपी की नई सरकार रोजाना नए फैसले ले रही है। बात चाहे पुरानी योजनाओं में फेरबदल की हो या सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के कामकाज की, हर काम पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। यहां तक की मंत्रियों ने यह तक कह दिया है कि यदि हमारी भी कोई गलती हो तो बताएं...
घोटालों की शिकायत सीएम भजनलाल शर्मा तक पहुंची
इसी बीच राजस्थान में अब नई सरकार कांग्रेस पार्टी को घेरने की तैयारी में है। पुरानी सरकार के करीब 10 मंत्रियों के द्वारा किए गए घोटालों की शिकायत सीएम भजनलाल शर्मा तक पहुंची है। कुछ मामलों में तो दस्तावेज भी पेश हुए हैं। इस मामले में बीजेपी के ही एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा यह शिकायतें दी गई है।
फसल बीमा योजना में किया बड़ा घोटाला
शिकायतों में पूर्व शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला भंवर सिंह भाटी पर भूमाफिया द्वारा जमीनों पर कब्जा करवाने, जाहिदा खान के द्वारा स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट में घोटाला, प्रमोद जैन भैया द्वारा सरकार के कई प्रोजेक्ट में, सालेह मोहम्मद द्वारा फसल बीमा योजना में मिली भगत करके घोटाला करने और पूर्व मंत्री सुभाष गर्ग के द्वारा भरतपुर में लोगों को बिना किसी जांच के पट्टे बांटने के आरोप लगे हैं।
कांग्रेस ने एकजुट होकर नहीं दिया बयान
हालांकि इस पूरे आरोप प्रत्यारोप में कांग्रेस ने एकजुट होकर कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि हम कोई डरने वाले थोड़ी ना है। यदि नेताओं की ही जांच हो रही है तो फिर अधिकारियों की भी होनी चाहिए...