किसानों के लिए खुशखबरी! अब हर एक को मिलेगी यूनिक ID, जानिए कैसे?

Published : Jan 17, 2025, 05:02 PM IST
farmer

सार

राजस्थान सरकार हर किसान को यूनिक आईडी देगी। अब किसानों का रिकॉर्ड ऑनलाइन होगा और एक क्लिक में पूरी जानकारी मिलेगी। फरवरी से पूरे प्रदेश में यह योजना लागू होगी।

जयपुर. राजस्थान सरकार किसानों को बड़ी सौगात देने जा रही है। प्रदेश के किसानों का अब रिकॉर्ड ऑनलाइन रहेगा। एक क्लिक के साथ ही किसानों को उनकी पूरी जानकारी मिल सकेगी। सरकार हर किसान को एक यूनिक आईडी जारी करेगी जिसे वह लॉगिन करके अपने समस्त रिकार्ड चेक कर सकता है।

राजस्थान में फार्मर्स रजिस्ट्री स्कीम शुरू

दरअसल प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य में फार्मर्स रजिस्ट्री स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। यहां रजिस्ट्रेशन करवाकर किसान यूनिक आईडी नंबर प्राप्त कर सकते हैं।प्रदेश में सीकर जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत हुई थी। वहां सफल रहने पर सरकार द्वारा फरवरी में अब इसे पूरे प्रदेश में शुरू कर दिया जाएगा। इससे सरकार और प्रशासन को भी हर किसान के संबंध में जानकारी मिल सकेगी।

इसलिए राजस्थान सरकार ने शुरू की यह  स्कीम

दरअसल कई बार ऐसा होता है कि किसान के पास जमीन तो ज्यादा होती है लेकिन कई योजनाओं में उसे लाभ कम जमीन का मिलता है। इसी के चलते सरकार ने यह स्कीम शुरू की है। जिसमें किसान की जमीन का माप, लोन संबंधी जानकारी, सरकारी स्कीम के लाभ से जुड़ी सभी जानकारी किसान को अपनी यूनिक आईडी पर ही मिल सकेगी।

इस स्कीम से सरकार को भी सबसे बड़ा फायदा

यह स्कीम पूर्ण रूप से लागू होने के बाद सरकार को भी सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा कि हर किसान को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। क्योंकि किसानों का पूरा और पुख्ता रिकॉर्ड सरकार के पास रहेगा। जिसके आधार पर सरकार किसानों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दे सकेगी।

यह भी पढ़ें- सरकार ने खातों में ट्रांसफर किए 160 करोड़ रुपए, फिर भी खुश क्यों नहीं हैं किसान

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी