बीकानेर में बाप-भाई की सताई 15 साल की किशोरी, एक ऐसी कहानी जो रिश्तों को शर्मसार कर गई

Published : Aug 15, 2025, 11:09 AM IST
Forced Marriage Rajasthan

सार

Bikaner Crime Shock: बीकानेर में पिता और भाई ने 15 साल की बेटी का 5 लाख में सौदा कर 50 साल के बुजुर्ग से जबरन निकाह कराया। मां ने साहस दिखाकर बेटी को बचाया और POCSO व बाल विवाह अधिनियम के तहत 11 आरोपियों पर केस दर्ज करवाया। जानें पूरी कहानी।

Rajasthan Crime News: राजस्थान के बीकानेर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की पवित्रता को हिला कर रख दिया। एक पिता और भाई ने मिलकर अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी का सौदा सिर्फ 5 लाख रुपये में कर दिया और उसका निकाह 50 साल के बुजुर्ग से जबरन करवा दिया। यह घटना खाजूवाला थाना क्षेत्र की है, जहां पैसे के लालच में मासूम की जिंदगी को सौदेबाजी का सामान बना दिया गया।

आखिर क्यों पिता ने अपनी बेटी को बेच डाला?

कहते हैं, बेटी पिता की लाड़ली होती है, लेकिन यहां लालच ने रिश्तों को कलंकित कर दिया। नाबालिग की मां ने खुलासा किया कि जब 50 वर्षीय शख्स से निकाह का प्रस्ताव आया, तो उन्होंने साफ मना कर दिया। लेकिन पिता और भाई ने 5 लाख रुपये के लालच में अपनी ही बेटी की जिंदगी तबाह करने का फैसला कर लिया।

तीन दिन तक बंधक, फिर नशीला पेय और निकाह

मां के मुताबिक, 6 अगस्त 2025 को पिता, बेटा और कुछ अन्य लोग घर आए और बेटी को धमकाकर अपने साथ ले गए। 6 से 8 अगस्त 2025 तक मासूम को एक घर में बंधक बनाकर रखा गया। 9 अगस्त 2025 की रात, उसे नशीला पेय पिलाकर घर लाया गया, जहां देर रात मौलवी और कुछ लोग पहुंचे और निकाह की रस्में शुरू कर दी गईं।

यह भी पढ़ें… Independence Day Eve: 550 ड्रोन के शानदार शो ने सुनाई ऑपरेशन सिंदूर की दास्तां

विरोध पर मां को भी कर दिया बंद

मां और बेटी दोनों ने निकाह का विरोध किया, लेकिन पिता और भाई ने कहा “5 लाख में सौदा हो चुका है, निकाह तो होगा ही।” इतना ही नहीं, मां को एक कमरे में बंद कर दिया गया और नाबालिग का निकाह 50 वर्षीय बुजुर्ग से जबरन करा दिया गया।

मासूम की हिम्मत ने बदल दी कहानी

निकाह के बाद जब वह बुजुर्ग नाबालिग पर जोर-जबरदस्ती करने लगा, तो मासूम ने डटकर विरोध किया और मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकली। वह रोते-बिलखते अपनी मां के पास पहुंची और पूरी आपबीती सुनाई।

मां का साहस और कानूनी लड़ाई

मां ने हिम्मत दिखाते हुए अपने पति, बेटे, 50 वर्षीय बुजुर्ग और 8 अन्य लोगों के खिलाफ खाजूवाला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने POCSO एक्ट और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत केस दर्ज किया है। थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापत के मुताबिक, 12 अगस्त को मिली शिकायत के बाद पीड़िता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की गहन जांच जारी है।

यह भी पढ़ें… Albert Hall Jaipur में छुपा क्रांतिकारी खजाना-आज़ाद की धरोहर अब भी बंद कमरों में क्यों?

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी