भाजपा प्रभारी अरुण सिंह की दो टूक, प्रत्याशी नहीं बदले जाएंगे, जिसे जहां से टिकट मिला वहीं से लड़ेगा चुनाव

Published : Oct 26, 2023, 08:45 PM IST
arun singh

सार

राजस्थान में भाजपा का एमपी फार्मूला फिर से फेल , प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का बयान भाजपा नेताओं को पसंद नहीं आएगा, बोले किसी भी कीमत पर टिकट बदले नहीं जाएंगे, जिसको जहां से टिकट मिला वह तैयारी शुरू कर दे

जयपुर। भाजपा के सारे फार्मूले राजस्थान में फेल होते नजर आ रहे हैं। पार्टी ने राजस्थान से पहले एमपी में टिकट डिक्लेअर किया और इसमें कई सांसदों को टिकट दिए गए। राजस्थान में जब यह फार्मूला लागू किया गया तो पहली लिस्ट में 7 सांसदों को विधायकी का टिकट दिया गया लेकिन यहां मामला उल्टा हो गया। इन सातों सांसदों का विरोध शुरू हो गया। उसके बाद भाजपा ने जो दूसरी लिस्ट निकली उसमें एक भी सांसद को टिकट नहीं दिया। इससे साफ है कि एमपी का पहला फार्मूला राजस्थान में फेल हो गया।

प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने प्रत्याशी बदलने से किया इनकार
अब एमपी का दूसरा फार्मूला भी राजस्थान में फेल हो गया। वह यह कि एमपी में पार्टी ने कई टिकट पर लगातार विरोध को देखते हुए प्रत्याशी बदल दिए हैं। अब राजस्थान में भी भाजपा के कई नेता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वह भी प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इन सब की उम्मीदों को आज भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने तगड़ा झटका दे दिया। अरुण सिंह ने स्पष्ट शब्दों में यह कहा है कि राजस्थान में पार्टी कोई भी टिकट बदलने वाली नहीं है, फिर चाहे इसके लिए किसी भी हद तक जाना पड़ जाए।

30 से ज्यादा सीटों पर विरोध
दरअसल पार्टी ने राजस्थान में करीब 120 से ज्यादा टिकट घोषित कर दिए हैं, लेकिन इसके बाद करीब 30 से ज्यादा सीटों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है, जो अब तक जारी है। पार्टी ने कई नेताओं के टिकट काट दिए, कई जगह पर नेता और अधिकतर जगहों पर उन नेताओं के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं।

पढ़ें 6 बार की विधायक सूर्यकांता से मिले गहलोत तो बढ़ी भाजपा की टेंशन, सवेरे होते ही घर पर लगी भीड़

पार्टी ने कई टिकट आपस में बदल दिए
पार्टी ने कई टिकट आपस में बदल दिए। उसका भी विरोध किया जा रहा है। राजस्थान में जयपुर में चार जगह पर, बूंदी में दो जगह पर, भीलवाड़ा में दो जगह पर, पाली में दो जगह पर, कोटपूतली में दो जगह और गंगानगर में भी दो जगह पर प्रत्याशियों को बदलने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। इसके अलावा भी अन्य शहरों से कई जगहों पर प्रत्याशी बदलने के लिए चर्चा चल रही है, लेकिन इन तमाम चर्चा पर अब ब्रेक लग गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट