राजस्थान में कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस सूची में 19 सीटों पर टिकट फाइनल कर दिए गए हैं।
जयपुर। राजस्थान में आज कांग्रेसी नेताओं के यहां प्रवर्तन निदेशालय ने छापे मारे हैं। छापेमारी की इस कार्रवाई के बीच में अभी कुछ देर पहले कांग्रेस ने राजस्थान में तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 नेताओं के नाम हैं जिनको अलग-अलग जगह से टिकट दिए गए हैं।
अब तक 95 सीटों पर टिकट फाइनल
कांग्रेस ने 200 विधानसभा सीटों में से 95 सीटों पर अपने टिकट तय कर दिए हैं। पहली लिस्ट 33 उम्मीदवारों की निकाली गई थी और दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए थे। कांग्रेस ने पहली और दूसरी लिस्ट में जिस तरह से लगभग पुराने उम्मीदवारों को उतारा था, इस लिस्ट में भी पुराने प्रत्याशियों पर ही कांग्रेस ने दांव खेला है। इस लिस्ट में 10 से ज्यादा विधायकों के नाम शामिल हैं। साथ ही एक मिनिस्टर का नाम भी लिस्ट में दिया गया है।
विरोध के बीच तीसरी लिस्ट भी जारी
कांग्रेस ने अब तक जारी की गई तीन लिस्ट में 95 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। हालांकि इसके बाद से पार्टी में विरोध के स्वर भी तेज हो गए हैं। कांग्रेस के कई प्रत्याशियों के खिलाफ जयपुर से लेकर तमाम जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। ऐसे में अब तीसरी लिस्ट में जिन नेताओं को टिकट दिए गए हैं उनके नामों पर अब कितनी आपत्तियां आती हैं ये भी एक दो दिन में पता चल जाएगा।
पढ़ें 6 बार की विधायक सूर्यकांता से मिले गहलोत तो बढ़ी भाजपा की टेंशन, सवेरे होते ही घर पर लगी भीड़
अब 105 सीटों पर तय करने होंगे उम्मीदवार
पार्टी ने 95 विधानसभा क्षेत्रों से टिकट फाइनल कर दिए हैं। अब 105 सीटों पर टिकट फाइनल करना बाकी है। राजस्थान कांग्रेस के सूत्रों की माने तो जल्द ही ये टिकट भी फाइनल किए जाएंगे। टिकट को लेकर दिल्ली में लगातार मंथन चल रहा है।