राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज अपना बजट पेश किया है। जिसमें सभी वर्गों के लिए कई ऐलान किए हैं। वहीं सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणाएं की है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण घोषणा थी 7 लाख कर्मचारियों के तबादले पर लगी रोक हटा दी गई है।
जयपुर. राजस्थान सरकार ने कुछ देर पहले ही विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया है । वित्त मंत्री दिया कुमारी ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भी कुछ घोषणाएं की हैं , लेकिन उनमें जो सबसे महत्वपूर्ण घोषणा थी ओटीएस को लेकर... उस पर कोई बातचीत नहीं की गई । लेकिन सरकारी कर्मचारियों को खुश करने के लिए सरकार ने तुरंत ही एक नया डिसीजन लिया है। एक साल से तबादलों पर लगी हुई रोक को सरकार ने हटा दिया है। अब 10 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक तबादले और पोस्टिंग की जा सकेगी। राजस्थान के 7 लाख कर्मचारियों को तबादलों से रोक हटाने का इंतजार था, पिछले साल 15 जनवरी को यह रोक लगाई गई थी।
राजस्थान के 25 से ज्यादा विभागों में दौड़ेगी तबादला एक्सप्रेस
सरकार हर साल 10 से 15 दिन के लिए तबादलों पर लगी रोक हटाती है। इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारियों का इधर से उधर तबादला किया जाता है। तबादले की इच्छा रखने वाले कर्मचारी विभाग और विधायकों की डिजायर पर तबादला ले सकते हैं । इस बार भी राजस्थान के 25 से ज्यादा बड़े विभागों में तबादला एक्सप्रेस दौड़ने वाली है ।
राजस्थान के इन कर्मचारियों के लिए नहीं हैं यह खुशखबरी
वहीं 4 साल से थर्ड ग्रेड शिक्षक तबादलों का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए इस सरकार ने भी कोई इंतजाम नहीं किए हैं । थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों पर लगी रोक 4 साल से जारी है , जिसे इस सरकार ने भी आगे बढ़ा दिया है। पिछले साल जब तबादलों पर रोक हटी थी उस समय करीब साढे तीन लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारी इधर से उधर किए गए थे । इस बार भी करीब 4 लाख सरकारी कर्मचारी इधर से उधर किया जा सकते हैं।