राजस्थान उप-चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, जानें किसे मिला टिकट

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 13 नवंबर को होने वाले मतदान में ये प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे।

Vivek Kumar | Published : Oct 24, 2024 1:07 AM IST / Updated: Oct 24 2024, 07:24 AM IST

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव (Rajasthan By Elections) हो रहे हैं। 13 नवंबर को मतदान होगा। इस बीच कांग्रेस ने सभी सात सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है।

कांग्रेस की लिस्ट के अनुसार अमित ओला झुंझुनू, आर्यन जुबैर रामगढ़, दीन दयाल बैरवा दौसा , कस्तूर चंद मीना देवली-उनियारा, रतन चौधरी खिंसवार, रेशमा मीना सलूंबर (एसटी) और महेश रोत चोरासी (एसटी) सीट से चुनावी मैदान में उतारे गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने X पर पोस्ट कर उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं।

Latest Videos

 

 

गोविंद डोटासरा ने लिखा, "कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और जीत की अग्रिम शुभकामनाएं। मेरा पूर्ण विश्वास है कि उपचुनाव में जनता कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाकर जन मुद्दों को ताकत देगी एवं विफल भाजपा सरकार को सबक सिखाएगी।"

13 नवंबर को होगा राजस्थान उपचुनाव के लिए मतदान

बता दें कि राजस्थान उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। 15 राज्यों (असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल) के 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।

चुनाव दो चरण में होगा। पहले चरण में 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड संसदीय सीट के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। दूसरे चरण में उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

यह भी पढ़ें- जोधपुर AIIMS का कमाल: बिना चीरा लगाए मां की किडनी निकालकर बेटे को लगा दी

Share this article
click me!

Latest Videos

वायनाड में प्रियंका गांधी की जोरदार चुनावी एंट्री, साथ रहे राहुल-वाड्रा और रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
भारत को आंख दिखाना कनाडा पीएम ट्रूडो को पड़ा भारी, खतरे में आई कुर्सी । Justin Trudeau
इजरायली मिसाइल ने चंद सेकंड में बिल्डिंग को किया ध्वस्त, वीडियो आया सामने #Shorts
बाबा वंगा की सच हो चुकी हैं 11 डरावनी भविष्यवाणियां
दिवाली पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान । Diwali 2024