नए साल में नई होने जा रही राजस्थान सरकार, जानें क्या है वजह और क्या होंगे बदलाव

Published : Jan 01, 2025, 11:00 AM IST
CM Bhajanlal Sharma

सार

राजस्थान मंत्रिमंडल में जल्द बदलाव की संभावना! भाजपा प्रभारी के बयान ने बढ़ाई हलचल, क्या पुराने चेहरों की होगी छुट्टी?

जयपुर. राजस्थान में पिछले साल लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही लगातार चर्चाएं थी कि प्रदेश में मंत्रिमंडल में बदलाव होगा। लेकिन करीब 6 महीने का समय बीत गया और मंत्रिमंडल में कोई भी बदलाव नहीं हुआ। लेकिन अब जल्द ही प्रदेश में मंत्रिमंडल में बदलाव हो सकता है। इस बदलाव को लेकर भाजपा के राजस्थान प्रभारी राधामोहनदास अग्रवाल ने बयान दिया है।

राजस्थान प्रभारी राधामोहन ने कह दी बड़ी बात

राधामोहन दास अग्रवाल ने राजस्थान में कैबिनेट के बदलाव को मीडिया में कहा कि यह तो स्वाभाविक प्रक्रिया है। पुराने,सूखे पेड़ गिरेंगे और नए पत्ते आयेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में भी भाजपा संगठन में जवान टीम बनेगी। नए कार्यकर्ताओं को संगठन में पद दिए जाएंगे। अनुभवी कार्यकर्ता संगठन में अन्य दायित्व संभालेंगे। जिनके साथ पुराने कार्यकर्ता भी शामिल होंगे और सभी मिलकर एक मजबूत संगठन के रूप में बनेंगे।

क्यों राजस्थान में होने जा रहा है यह बदलाव

मंत्रिमंडल को लेकर अग्रवाल ने कहा कि जो जमे रहते हैं वह जमे रहते हैं। उनका उपयोग भी किया जाता है और नए लोगों को उसमें मौका दिया जाता है। वर्तमान में मंत्रिमंडल में अनुभवी लोग है। मंत्रिमंडल की एक सीमा होती है,कभी भी ऐसा नहीं होता कि सभी विधायकों को मंत्री बना दिया जाए। पूरी बीजेपी हीरे से भरी हुई है। हर एक कार्यकर्ता पार्टी के लिए हीरा है हीरा।

नॉन परफॉर्मर मंत्रियों की होगी छुट्टी

हालांकि अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने यह साफ नहीं किया है कि यदि मंत्रिमंडल में बदलाव होता है तो किन लोगों को जगह दी जाएगी। लेकिन संभावना है कि सरकार के एक साल के शासन में जो मंत्री नोन परफॉर्मर रहे मतलब जो ग्राउंड पर एक्टिव नहीं रहे या जिनके विभागों में बेहद कम कम हुए हैं उनको हटाकर नए लोगों को जगह दी जा सकती है। पिछले दिनों वसुंधरा ने भी दिल्ली में मोदी से मुलाकात की।

किन नए लोगों को कैबिनेट में मिलेगा मौका

इसलिए माना जा रहा है कि वसुंधरा गुट के कुछ विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री को भाजपा सरकार में जगह देती है या संगठन नेतृत्व में इसको लेकर भी पार्टी का कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन संभावना है कि इस साल पार्टी वसुंधरा को भी संगठन या सरकार में अहम पद दे सकती है।

राजस्थान सरकार में बन सकते हैं इतने मंत्री

आपको बता दें कि राजस्थान सरकार में सीएम सहित कुल 30 मंत्रियों के पद है। लेकिन वर्तमान में मुख्यमंत्री सहित केवल 40 मंत्री हैं। ऐसे में मौजूदा समय में मंत्रिमंडल में छह विधायकों को जगह मिल सकती है। यदि इसके अलावा भी मंत्रिमंडल में बदलाव किया जाता है तो किसी पुराने मंत्री को हटाकर उसकी जगह नए को मंत्री बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-CM भजनलाल के 12 बड़े बदलाव: साल 2024 राजस्थान की जनता को रहेगा याद

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी