जयपुर. आईपीएस को चुनाव में भेजा , वे चाय पार्टी करते हुए मिले... सस्पैंड राजस्थान के आईपीएस किशन सहाय मीणा को झारखंड में चुनाव में भेजा था जयपुर राजस्थान और झारखंड में आज चुनाव हैं। राजस्थान की सात सीटों पर उप चुनाव का दौर चल रहा है और सवेरे सात बजे से वोटिंग जारी है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर है। खबर एक सीनियर स्तर के आईपीएस अधिकारी को लेकर है, जिसे चुनाव आयोग ने आज सस्पेंड कर दिया है। उनको चुनाव में ड्यूटी पर भेजा गया था और वे पार्टी करते हुए मिले, पार्टी के लिए चुनाव की ड्यूटी बीच में ही छोड़कर जयपुर आ गए।
दरअसल राजस्थान कैडर के आईपीएस को किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग ने राजस्थान के जयपुर से झारखंड चुनाव के लिए भेजा था। उनकी ड्यूटी झारखंड थी और चुनाव सही से कराने की जिम्मेदारी थी। लेकिन वे बीच में ही चुनाव छोड़कर आ गए और इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी। चुनाव आयोग तक सूचना पहुंची तो उनको आज सस्पैंड कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। उनके एक लाख 23 हजार करीब फॉलोअर हैं। भगवान, अल्लाह, वाहेगुरू.... सभी को काल्पनिक बताने वाले आईपीएस अफसर अक्सर इसी तरह की पोस्ट कर चर्चा में रहते हैं। वे 2004 कैडर के आरपीएस अधिकारी है। साल 2013 में प्रमोशन के बाद उनको आईपीएस अधिकारी बनाया गया था। वे कई जिलों में एसपी रहे और वर्तमान में वे आईजी ह्यूमन राइट्स के पद पर जयपुर में तैनात थे।
फेसबुक पर उनकी पोस्ट लगातार वायरल होती है। दस नवम्बर को उन्होनें अपने फेसबुक पर टी पार्टी की एक फोटो डाली है। जबकि उनको इस समय झारखंड चुनाव में होना था।
यह भी पढ़ें-Jharkhand Assembly Elcetions Live: झारखंड में सुबह 9 बजे तक 13% वोटिंग