इस IPS अफसर को महंगी पड़ी एक चाय, हो गए सस्पेंड!

Published : Nov 13, 2024, 12:24 PM ISTUpdated : Nov 13, 2024, 05:02 PM IST
kishan sahay meena ips

सार

झारखंड चुनाव में ड्यूटी पर तैनात राजस्थान कैडर के IPS किशन सहाय मीणा, ड्यूटी छोड़कर चाय पार्टी करते मिले। चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड।

जयपुर. आईपीएस को चुनाव में भेजा , वे चाय पार्टी करते हुए मिले... सस्पैंड राजस्थान के आईपीएस किशन सहाय मीणा को झारखंड में चुनाव में भेजा था जयपुर राजस्थान और झारखंड में आज चुनाव हैं। राजस्थान की सात सीटों पर उप चुनाव का दौर चल रहा है और सवेरे सात बजे से वोटिंग जारी है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर है। खबर एक सीनियर स्तर के आईपीएस अधिकारी को लेकर है, जिसे चुनाव आयोग ने आज सस्पेंड कर दिया है। उनको चुनाव में ड्यूटी पर भेजा गया था और वे पार्टी करते हुए मिले, पार्टी के लिए चुनाव की ड्यूटी बीच में ही छोड़कर जयपुर आ गए।

चुनाव को बीच में ही छोड़कर आ गए IPS किशन सहाय मीणा

दरअसल राजस्थान कैडर के आईपीएस को किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग ने राजस्थान के जयपुर से झारखंड चुनाव के लिए भेजा था। उनकी ड्यूटी झारखंड थी और चुनाव सही से कराने की जिम्मेदारी थी। लेकिन वे बीच में ही चुनाव छोड़कर आ गए और इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी। चुनाव आयोग तक सूचना पहुंची तो उनको आज सस्पैंड कर दिया गया।

भगवान, अल्लाह, वाहेगुरू को लेकर ट्रोल हुए थे IPS

उल्लेखनीय है कि वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। उनके एक लाख 23 हजार करीब फॉलोअर हैं। भगवान, अल्लाह, वाहेगुरू.... सभी को काल्पनिक बताने वाले आईपीएस अफसर अक्सर इसी तरह की पोस्ट कर चर्चा में रहते हैं। वे 2004 कैडर के आरपीएस अधिकारी है। साल 2013 में प्रमोशन के बाद उनको आईपीएस अधिकारी बनाया गया था। वे कई जिलों में एसपी रहे और वर्तमान में वे आईजी ह्यूमन राइट्स के पद पर जयपुर में तैनात थे।

अक्सर विवादों में रहते हैं IPS किशन सहाय

फेसबुक पर उनकी पोस्ट लगातार वायरल होती है। दस नवम्बर को उन्होनें अपने फेसबुक पर टी पार्टी की एक फोटो डाली है। जबकि उनको इस समय झारखंड चुनाव में होना था।

 

यह भी पढ़ें-Jharkhand Assembly Elcetions Live: झारखंड में सुबह 9 बजे तक 13% वोटिंग

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी