राजस्थान में महिला आरक्षण के बढ़ते विरोध को लेकर मुख्यमंत्री का युवाओं को लेकर बड़ा बयान,जानिए क्या कहा

Published : Jun 20, 2024, 06:08 PM IST
Rajasthan women Reservation

सार

राजस्थान (Rajasthan) में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब महिला आरक्षण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेश में महिलाओं को आरक्षण देने की बात को लेकर कई जिलों में युवा विरोध कर रहे हैं।

Rajasthan women Reservation: राजस्थान (Rajasthan) में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब महिला आरक्षण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेश में महिलाओं को आरक्षण देने की बात को लेकर कई जिलों में युवा विरोध कर रहे हैं। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) का बड़ा बयान सामने आया है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश के युवा तैयार करिए आगे बहुत वैकेंसी आने वाली है। किसी भी कीमत पर प्रदेश के युवाओं को निराशा हाथ नहीं लगेगी। हर वैकेंसी में एक-एक कर तरीके से युवाओं को भर्ती किया जाएगा। युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर दिए जाएंगे। दरअसल थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में महिला आरक्षण बढ़ाने पर महिलाएं सीएम का अभिवादन करने के लिए सीएम आवास पहुंची थी जहां उन्होंने यह बात कही।

ये भी पढ़ें: दो बीवियों के साथ रहेगा जीजा, एक साल और दूसरी घरवाली, पत्नी को भी नहीं एतराज

हमारे बच्चों को ज्यादा लाभ होगा-मुख्यमंत्री

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में हम देखते हैं कि हमारी माता और बहन जिस तरह से अपनेपन का और मातृत्व का भाव रखकर काम करती है। उसे हमारे बच्चों को ज्यादा लाभ होगा इसलिए यह फैसला लिया गया है। हम युवाओं के लिए भी अच्छी-अच्छी जगह निकाल रहे हैं।

महिलाओं के भर्ती का विरोध

आपको बता दे कि बाड़मेर और जोधपुर में पिछले करीब दो-तीन दिनों से युवा लगातार महिलाओं को थर्ड ग्रेड भर्ती में 50% आरक्षण देने का विरोध कर रहे हैं। इसी को लेकर अब मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया है। अब देखना होगा कि युवाओं के विरोध के बाद सरकार का फैसला लेती है।

ये भी पढ़ें: जानलेवा हो गई गर्मी, गश खाकर गिर रहे लोग, मुर्दाघर में नहीं बची शव रखने की जगह

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची