
जयपुर. राजस्थान में एक और सरकारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया। परीक्षा से करीब तीन घंटे पहले ये पेपर अभ्यर्थियों के पास मोबाइल फोन पर आ गया। हांलाकि कुछ ने इसे देखा और कुछ ने इसे नहीं भी देखा, इसे फेंक माना गया। लेकिन जब परीक्षा पूरी हुई और दोनो प्रश्नपत्र मिलाए गए तो पता चला कि सत्तर फीसदी से ज्यादा पेपर सेम है। इसे लेकर अधिकारियों को जानकारी दी गई। अधिकारियों ने कर्मचारी चयन आयोग को इस बारे में बताया और अब पेपर लीक मानने के हिसाब से इसे रद्द करने की तैयारी की जा रही है। यह परीक्षा 19 फरवरी को आयोजित की गई थी और इसमें करीब एक लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
परीक्षा रद्द और पेपर लीक की जांच एसओजी करेगी जांच
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा का इस परीक्षा के बारे मे बयान आया है। उनका कहना है कि परीक्षा को हमने तो करीब करीब रद्द मान लिया है। हांलाकि अभी इसकी जांच और सबूत एसओजी को सौंप दिए गए है। उनकी जाचं में भी परीक्षा रद्द मानी जाती है तो इस परीक्षा को रद्द मान लिया जाएगा। उसके बाद जल्द ही नई तारीख जारी कर दी जाएगी। परीक्षा रद्द और पेपर लीक की जांच फिर एसओजी ही करेगी।
कई स्टूडेंट के पास पेपर whatsapp पर आ गया था
दरअसल 19 फरवरी को सीएचओ परीक्षा थी जयपुर समेत राजस्थान के तीन शहरों में। इस परीक्षा के लिए सवा लाख से भी ज्यादा ने आवेदन किया था और करीब एक लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। सवेरे साढ़े दस बजे से शुरू होने वाली इस परीक्षा से करीब सवा तीन घंटे पहले ही कई अभ्यर्थियों के पास यह पेपर वाट्सएप पर आ गया था। उसके बाद जब परीक्षा से पहले और परीक्षा के बाद पेपर मिलाया गया तो पेपर सत्तर से अस्सी फीसदी तक सेम पाया गया। इसके सबूत कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग को सौपें गए तब जाकर वह हरकत में आया और अब बड़े स्तर पर जांच की तैयारी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।