राजस्थान में फिर हो गया बड़ा कांड: साल की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, एग्जाम रद्द करने की तैयारी

राजस्थान में सरकारी परीक्षा का पेपर लीक होना आम हो गया है। सरकार और प्रशासन कितनी ही कड़ी तैयारी कर ले, लेकिन इसके बाद भी पेपर एग्जाम से पहले स्टूडेंट को मिल ही जाता है। अब प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा का पेपर लीक हो गया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 23, 2023 5:43 AM IST / Updated: Feb 23 2023, 11:47 AM IST

जयपुर. राजस्थान में एक और सरकारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया। परीक्षा से करीब तीन घंटे पहले ये पेपर अभ्यर्थियों के पास मोबाइल फोन पर आ गया। हांलाकि कुछ ने इसे देखा और कुछ ने इसे नहीं भी देखा, इसे फेंक माना गया। लेकिन जब परीक्षा पूरी हुई और दोनो प्रश्नपत्र मिलाए गए तो पता चला कि सत्तर फीसदी से ज्यादा पेपर सेम है। इसे लेकर अधिकारियों को जानकारी दी गई। अधिकारियों ने कर्मचारी चयन आयोग को इस बारे में बताया और अब पेपर लीक मानने के हिसाब से इसे रद्द करने की तैयारी की जा रही है। यह परीक्षा 19 फरवरी को आयोजित की गई थी और इसमें करीब एक लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

परीक्षा रद्द और पेपर लीक की जांच एसओजी करेगी जांच

Latest Videos

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा का इस परीक्षा के बारे मे बयान आया है। उनका कहना है कि परीक्षा को हमने तो करीब करीब रद्द मान लिया है। हांलाकि अभी इसकी जांच और सबूत एसओजी को सौंप दिए गए है। उनकी जाचं में भी परीक्षा रद्द मानी जाती है तो इस परीक्षा को रद्द मान लिया जाएगा। उसके बाद जल्द ही नई तारीख जारी कर दी जाएगी। परीक्षा रद्द और पेपर लीक की जांच फिर एसओजी ही करेगी।

कई स्टूडेंट के पास पेपर whatsapp पर आ गया था

दरअसल 19 फरवरी को सीएचओ परीक्षा थी जयपुर समेत राजस्थान के तीन शहरों में। इस परीक्षा के लिए सवा लाख से भी ज्यादा ने आवेदन किया था और करीब एक लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। सवेरे साढ़े दस बजे से शुरू होने वाली इस परीक्षा से करीब सवा तीन घंटे पहले ही कई अभ्यर्थियों के पास यह पेपर वाट्सएप पर आ गया था। उसके बाद जब परीक्षा से पहले और परीक्षा के बाद पेपर मिलाया गया तो पेपर सत्तर से अस्सी फीसदी तक सेम पाया गया। इसके सबूत कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग को सौपें गए तब जाकर वह हरकत में आया और अब बड़े स्तर पर जांच की तैयारी है।

यह भी पढ़ें-क्या डर गई राजस्थान की खाकी वर्दी?, हरियाणा पुलिस ने दी ऐसी धमकी, तत्काल हटा दिए मोनू पानेसर के पोस्टर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर