राजस्थान में लोकसभा चुनाव में 11 सीट गंवाने के बाद CM भजनलाल का सबसे बड़ा धमाका, सरकारी कर्मचारियों के उड़ रहे तोते

लोकसभा चुनाव के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐसा फैसला लिया है जिसने सरकारी कर्मचारियों के तोते उड़ा दिए हैं ।

Rajasthan CM Bhajanlal in action: इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का प्रदर्शन राजस्थान में बेहद निराशाजनक रहा है। पिछले दो लोकसभा चुनाव की तुलना में पार्टी का खाता करीब आधा लुट गया है। 25 लोकसभा सीट में से 11 लोकसभा सीट कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को मिल गई है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी आलाकमान भाजपा नेताओं की खिंचाई करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐसा फैसला लिया है जिसने सरकारी कर्मचारियों के तोते उड़ा दिए हैं ।

राजस्थान में लगातार पेपर लीक और सरकारी परीक्षाओं में नकल के मामले सामने आने के बाद भजनलाल सरकार ने फैसला लिया है कि 5 साल के दौरान अशोक गहलोत के कार्यकाल में जितने भी सरकारी भर्ती परीक्षाएं हुई है , उन सभी परीक्षाओं का रिव्यू किया जाएगा। यानी उन सभी परीक्षाओं को पास करने वाले कर्मचारियों के दस्तावेज चेक किए जाएंगे , उनमें जरा सी भी कोई कमी मिलने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

Latest Videos

राजस्थान पुलिस की एजेंसी ने लिखा लेटर

राजस्थान पुलिस की एजेंसी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अफसर ने मुख्यमंत्री को एक लेटर लिखा था। उस लेटर में यह लिखा गया था कि 5 साल के दौरान जितने भी भर्ती परीक्षाएं हुई है उन सब की जांच की जानी चाहिए। ऐसी जानकारी आई है। काफी ज्यादा संख्या में लोग सरकारी भर्ती में चीटिंग करके पास हुए हैं। पुलिस अधिकारी के इस लेटर के जवाब में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी विभागों को अपने-अपने नए कर्मचारियों की रिव्यू करने के लिए कहा है ।

राजस्थान में 5 साल के दौरान हुई परीक्षा की होगी जांच

राजस्थान में हुए भर्ती परीक्षा में PTI भर्ती परीक्षा, कृषि अनुदेशक भर्ती परीक्षा, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा, स्कूल व्याख्याता परीक्षा , पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा, वन रक्षक परीक्षा समेत कई परीक्षाएं शामिल है। ये सभी परीक्षा 5 साल के दौरान हुई है और इनमें पास होकर बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। लेकिन इन सभी युवाओं को अब एक और परीक्षा देनी होगी और वह दस्तावेज रिव्यू परीक्षा होगी। उसमें अगर जरा सी भी लापरवाही हुई है तो ऐसे में सरकारी नौकरी जाएगी, साथ में गिरफ्तारी भी होगी।

ये भी पढ़ें: कोचिंग सेंटर की तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, अब बंद रहेगी कोचिंग क्लासेस

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं