
जयपुर.राजस्थान सरकार द्वारा शुक्रवार देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। जिसमें 72 आईएएस और 121 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। हैरानी की बात तो यह है कि जैसे ही मंत्रियों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी मिली, उसी रात ही राजस्थान के अधिकतर अफसरों को बदल दिए गए हैं।
राजस्थान में शुक्रवार को शाम 5 बजे मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हुआ।
देर रात करीब 2 बजे 121 आरएएस और 72 आईएएस अफसरों के तबादलों की लिस्ट जारी की गई।
आईएएस अफसरों की तबादला सूची में करीब 33 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं।
सीएम भजनलाल शर्मा ने सरकार बनते ही ये पहला प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिसमें थोक बंद तरीके से तबादले किए गए हैं।
राजस्थान के उन जिलों से भी आईएएस और आरएएस अफसरों को बदल दिया है। जहां हालही गहलोत सरकार ने अफसर तैनात किए थे।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही पुलिस महकमें में भी थोकबंद तरीके से तबादले होने की संभावना है। जिसकी लिस्ट जल्द ही जारी हो जाएगी।
यहां से देखें 72 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट
बताया जा रहा है कि अब जल्द ही पुलिस में बड़े फेरबदल की लिस्ट जारी होने वाली है। जैसे ही डीजी आईजी कांफ्रेंस पूरी होती है उसके तुरंत बाद तबादला लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।